चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का

Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का

भोपाल। Kuno National Park : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बीते दो महीनों में 6 चीतों की मौत के बाद सीएम ने आज वन विभाग की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें इस घटना को लेकर विचार किया कारणों का पता लगाया जाएगा। एक्सपर्ट ने चेतवानी दी है कि अभी आने वाले दिनों में चीतों की मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

Today Weather Update: आज MP के इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी और लू का यलो अलर्ट

वन्यजीव विशेषज्ञ ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने भीषण गर्मी की वजह से शावको की मौत होना बताया है। लेकिन दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी वन्यजीव विशेषज्ञ विंसेट वान डेर मर्व का कहना है कि भारत में चीतों ( Kuno National Park) के दो से तीन निवास स्थलों पर बाड़ लगाना जरूरी है। अभी तक का इतिहास है कि बिना बाड़ वाले अभ्यारण में चीतों को फिर से बसाए जाने के प्रयास विफल रहे हैं।

चीता टास्क फोर्स खत्म

चीतों की देखरेख और उन पर नजर रखने के लिए अभी तक चीता टास्क फोर्स बनाई गई थी। लेकिन अब इसे खत्म करके स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है। आज होने वाली टीम की अध्यक्षता रिटायर्ड IFS अफसर राजेश गोपाल कमेटी को करेंगे। आपको बता दें बीते दो महीनों में 3 शावक, 2 मादा और एक नर चीते की मौत हो चुकी है। तो वहीं ज्वाला चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था। ​

कब-कब हुई चीतों की मौत

  • 26 मार्च को नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत
  • 23 अप्रैल को साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की मौत
  • 9 मई को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा की मौत
  • 23 मई को नामीबिया से लाई गई ज्वाला के एक शावक की मौत
  • 25 मई को ज्वाला के दो और शावकों की मौत
Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password