Advertisment

ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट: भिवानी टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची, लखनऊ साई और जय भारत अकादमी दिल्ली ने भी मैच जीते

All India Hockey Jhansi: झांसी में चल रही विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सबसे पहले भिवानी टीम पहुंची। साई लखनऊ और जय भारत अकादमी दिल्ली ने भी मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया

author-image
BP Shrivastava
All India Hockey Jhansi

All India Hockey Jhansi: हरियाणा के भिवानी की टीम ने 14वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में लगातार जीत के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं लखनऊ साई और जय भारत अकादमी नई दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

भिवानी ने अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक को हराया

झांसी के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मंगलवार को गए पहले क्वॉटर फाइनल में हॉकी भिवानी हरियाणा ने अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक को 3-0 से परास्त किया। मैच के दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट में मोहित ने, तीसरे क्वार्टर के 35वें और चौथे क्वार्टर के 40वें मिनट में गौरव ने भिवानी टीम के लिए गोल किए। इस मैच में गौरव मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें युवा कांग्रेसी नेता गौरव जैन ने पुरस्कृत किया।

publive-image

लखनऊ साई ने केरल को रौंदा

अन्य मुकाबले में लखनऊ साई  ने हॉकी केरल को 7-2 से हराकर प्रतियोगिता क्वॉटर फाइनल में जगह बनाई। लखनऊ की ओर से कप्तान मोहित ने 12वें, 40वें मिनट में और दीपू ने 24वें, 42वें मिनट में दो-दो गोल किए। वहीं राहुल, नितिन और दीपक ने एक-एक गोल किया। जबकि केरल के लिए पंकज और नीरज कुमार ने एक-एक गोल दागा। इस मैच में लखनऊ के मोहित कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच बने। मोहित को हॉकी यूपी के संयुक्त सचिव संजय गौतम और पार्षद अरविंद झा ने पुरस्कृत किया।

publive-image

जय भारत अकादमी ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को हराया

टूर्नामेंट के एक अहम मैच में जय भारत अकादमी दिल्ली ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली टीम की लिए विपिन, रोहित, राहुल, भानू , युवराज और रौनक ने एक-एक गोल किया। जबकि सैफई टीम की ओर से राजा अली, शिवम और शफात अली ने एक-एक गोल दागा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन को प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर और स्नेहल खंडकर ने पुरस्कार दिया।

Advertisment

publive-image

टूर्नामेंट में ये टीमें ले रहीं हिस्सा

एस.ए.आई.एल. हॉकी एकेडमी राउरकेला (ओडिशा),ओटीएचएल न्यू दिल्ली, जय भारत हॉकी एकेडमी न्यू दिल्ली, अश्वनी हॉकी एकेडमी, बेंगलुरु (कर्नाटक), एक्सिलाटार्ज हॉकी केरल, हॉकी भिवानी- हरियाणा, अमरवाती हॉकी अकादमी (महाराष्ट्र), एम.एस.स्पोर्ट्स-धौलपुर (राजस्थान), ब्लू स्टार स्पोर्ट्स अकादमी रायसेन (एमपी), जिला हॉकी संघ ग्वालियर, स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, साई लखनऊ, डी.एच.ए.आगरा, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, एल.वी.एम. हॉकी अकादमी झांसी।

[caption id="attachment_747240" align="alignnone" width="1035"]publive-image पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक सुबोध खंडकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।[/caption]

विजेता-उपविजेता को मिलेगा इतना इनाम

टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए की कैश प्राइज और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही हर मैच में मैन ऑफ द मैच को अल्फा हॉकी के सौजन्य से इनाम दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर, फुलबेक, बेस्ट हॉफबेक, बेस्ट फॉरवर्ड और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

Advertisment
  • 29 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से प्रतियोगिता के अन्य क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20 मुकाबला: चक्रवर्ती के पंजे के बाद भी हारा भारत, हार्दिक को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चला 

IND vs ENG T20 Third Match Result

IND vs ENG T20 Third Match : भारत- इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत लिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके, लेकिन बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या (40) को छोड़ कोई बेटर नहीं चला।हालांकि, भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का अगला मुकाबला पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Vinod Khandkar All India Hockey All India Hockey Gold Cup Jhansi Jhansi All India Hockey Gold Cup Bhiwani semi-finals SAI Lucknow Jai Bharat Academy Delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें