/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/All-India-Hockey-Jhansi.webp)
All India Hockey Jhansi: हरियाणा के भिवानी की टीम ने 14वीं इंडियन ऑयल पावर्ड बाई-माइसेम सीमेंट विनोद खंडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में लगातार जीत के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं लखनऊ साई और जय भारत अकादमी नई दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भिवानी ने अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक को हराया
झांसी के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मंगलवार को गए पहले क्वॉटर फाइनल में हॉकी भिवानी हरियाणा ने अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक को 3-0 से परास्त किया। मैच के दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट में मोहित ने, तीसरे क्वार्टर के 35वें और चौथे क्वार्टर के 40वें मिनट में गौरव ने भिवानी टीम के लिए गोल किए। इस मैच में गौरव मैन ऑफ द मैच बने। उन्हें युवा कांग्रेसी नेता गौरव जैन ने पुरस्कृत किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hockey-Janshi1-300x225.webp)
लखनऊ साई ने केरल को रौंदा
अन्य मुकाबले में लखनऊ साई ने हॉकी केरल को 7-2 से हराकर प्रतियोगिता क्वॉटर फाइनल में जगह बनाई। लखनऊ की ओर से कप्तान मोहित ने 12वें, 40वें मिनट में और दीपू ने 24वें, 42वें मिनट में दो-दो गोल किए। वहीं राहुल, नितिन और दीपक ने एक-एक गोल किया। जबकि केरल के लिए पंकज और नीरज कुमार ने एक-एक गोल दागा। इस मैच में लखनऊ के मोहित कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच बने। मोहित को हॉकी यूपी के संयुक्त सचिव संजय गौतम और पार्षद अरविंद झा ने पुरस्कृत किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hockey-Janshi4-300x169.webp)
जय भारत अकादमी ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को हराया
टूर्नामेंट के एक अहम मैच में जय भारत अकादमी दिल्ली ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली टीम की लिए विपिन, रोहित, राहुल, भानू , युवराज और रौनक ने एक-एक गोल किया। जबकि सैफई टीम की ओर से राजा अली, शिवम और शफात अली ने एक-एक गोल दागा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन को प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर और स्नेहल खंडकर ने पुरस्कार दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hockey-janshi2-300x225.webp)
टूर्नामेंट में ये टीमें ले रहीं हिस्सा
एस.ए.आई.एल. हॉकी एकेडमी राउरकेला (ओडिशा),ओटीएचएल न्यू दिल्ली, जय भारत हॉकी एकेडमी न्यू दिल्ली, अश्वनी हॉकी एकेडमी, बेंगलुरु (कर्नाटक), एक्सिलाटार्ज हॉकी केरल, हॉकी भिवानी- हरियाणा, अमरवाती हॉकी अकादमी (महाराष्ट्र), एम.एस.स्पोर्ट्स-धौलपुर (राजस्थान), ब्लू स्टार स्पोर्ट्स अकादमी रायसेन (एमपी), जिला हॉकी संघ ग्वालियर, स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, साई लखनऊ, डी.एच.ए.आगरा, स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी, एल.वी.एम. हॉकी अकादमी झांसी।
[caption id="attachment_747240" align="alignnone" width="1035"]
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक सुबोध खंडकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।[/caption]
विजेता-उपविजेता को मिलेगा इतना इनाम
टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए की कैश प्राइज और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही हर मैच में मैन ऑफ द मैच को अल्फा हॉकी के सौजन्य से इनाम दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर, फुलबेक, बेस्ट हॉफबेक, बेस्ट फॉरवर्ड और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
- 29 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से प्रतियोगिता के अन्य क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20 मुकाबला: चक्रवर्ती के पंजे के बाद भी हारा भारत, हार्दिक को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ind-vs-eng-750x466.webp)
IND vs ENG T20 Third Match : भारत- इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत लिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके, लेकिन बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या (40) को छोड़ कोई बेटर नहीं चला।हालांकि, भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का अगला मुकाबला पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें