Advertisment

इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20 मुकाबला: चक्रवर्ती के पंजे के बाद भी हारा भारत, हार्दिक को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चला

IND vs ENG T20 Third Match: राजकोट में हुए मुकाबले में इंग्लैड ने भारत को हराया, चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके पर हार्दिक को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चल सका

author-image
BP Shrivastava
IND vs ENG T20 Third Match Result

IND vs ENG T20 Third Match : भारत- इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत लिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके, लेकिन बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या (40) को छोड़ कोई बेटर नहीं चला।हालांकि, भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का अगला मुकाबला पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisment

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोक 145 रन ही बना सका।

इंग्लैंड के डकेट ने लगाई फिफ्टी

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने फिफ्टी जमाई। डकेट ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए। जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 24 गेंदों पर 43 रन जडे़। कप्तान बटलर ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन हार्दिक पंड्या ने बनाए, अभिषेक शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड से जैमी ओवर्टन ने 3 विकेट लिए, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को 2-2 सफलताएं मिलीं।

https://twitter.com/ICC/status/1884286687259549740

बटलर- डकेट के बीच 76 रन की पार्टनरशिप

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी। उसने 7 रन पर पहला विकेट गंवाया। हार्दिक पंड्या ने फिल सॉल्ट को कैच आउट किया। मगर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और बेन डकेट ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके

गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स खासकर वरुण चक्रवर्ती ने अपना जलवा दिखाया। भारतीय टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके।उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।

वरुण ने रचा इतिहास

वरुण चक्रवर्ती ने यह 5 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। वे भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले युजवेंद्र चहल एक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट ले सके थे। इंग्लैंड की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन के नाम है।

शमी को नहीं मिली कोई सफलता

एक साल बाद टीम इंडिया में शामिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला। शमी ने तीन ओवर में 25 रन खर्च किए। वहीं रवि बिश्नोई सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 46 रन दिए, जबकि एक विकेट लेने में सफलता मिली।

Advertisment

India Vs Pakistan Ticket Price: जानिए कितनी महंगी होगी भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, कल से शुरू होगी बिक्री 

Champions Trophy Ticket Price: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली है। जिसको लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें 4 ग्रुप में खेलेंगी। इसको लेकर ICC ने सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमत जारी कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

IND vs ENG T20 Third Match Result Rajkot T20 match India-England 3rd T20 match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें