फ्लोरिडा में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान हुआ हादसे का शिकार, टूटा पहिया, वीडियो कैमरे में कैद
अमेरिका के फ्लोरिडा में फ्रंटियर एयरलाइंस की लैंडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…विमान 228 लोगों को लेकर ऑरलैंडो एयरपोर्ट से उड़ा और लुइस मुनोज मारिन एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन लैंडिंग के समय विमान के फ्रंट लैंडिंग गियर में खराबी आ गई… पहिया अचानक टूटकर अलग हो गया और विमान से आग की लपटें उठने लगीं…जिसे देख विमान में मौजूद यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया…किसी पैसेंजर्स ने हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिय… हालांकि फ्लाइट सेफ लैंड हो गई।