Advertisment

Vichar Manthan: मणिपुर में पॉलिटिकल ड्रामा का अत्याचार, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

Vichar Manthan: हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां हर दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है। हिंदुस्तान की इतिहास ही ऐसी घटनाओं से भरी पड़ी है।

author-image
Akash Upadhyay
Vichar Manthan: मणिपुर में पॉलिटिकल ड्रामा का अत्याचार, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

Vichar Manthan: हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां हर दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है। कभी ऐसा होता है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को गर्व महसूस होता है तो कभी बहुत ग्लानि भी होती है।

Advertisment

बीते दिनों में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। चंद्रयान-2 की सफलता से पूरे देश में खुशी छाई तो मणिपुर की हिंसा ने हमारी असफलता को भी दिखाया।

दोषारोपण कर मुद्दे से भटकाने का काम

जहां हम आने वाले समय में विश्वगुरु बनने का दावा करते है, वहीं देश में व्याप्त बुराई को भी नहीं रोक पाते हैं। यह दिखाता है कि हम अंदर से कितने खोखले है।

जिस विषय पर चर्चा और त्वरित कार्रवाई की जरूरत होती है उसे एक दुसरे पर दोषारोपण कर जनता को मुद्दे से भटकाने का काम होता आया है।

Advertisment

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है। हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास ही ऐसी घटनाओं से भरी पड़ी है। मुद्दों से भटकाना भी एक रणनीति बन चुकी है।

एक घटना भी यदि ऐसी आती है तो उसका निवारण न कर दूसरे पार्टियों की गलती गिनाने की आदत भी पूरानी है, जो मुद्दे से जनता को ध्यान भटकाने का काम करती हैं। यह बात भी है कि दूसरी पार्टीयां भी यही करती हैं।

राज्य सरकारों का बचाव करने में व्यस्त

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की जनता समस्या का निदान न देखकर सिर्फ सत्ता का परिवर्तन ही देख पाती है। उसे कोई दूध का धूल नहीं दिखता।

Advertisment

सभी पार्टियां सिर्फ अपने नेतृत्व वाली सरकारों को बचाने के फिराक में नजर आती हैं, जो खतरनाक परिणाम ही लेकर आते है।

बिल्कुल यही राजनीति मणिपुर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की घटनाओं में देखने को मिल रही हैं। सभी पार्टियां सिर्फ अपने नेतृत्व वाली राज्य सरकारों का बचाव करने में ही व्यस्त है।

डिस्क्लेमर: विचार मंथन में प्रस्तुत आर्टिकल के विचार लेखक के निजी विचार हैं। बंसल न्यूज न तो उसका विरोध करता है और न समर्थन।

Advertisment

ये भी पढ़े:

अपने आकर्षण से लुभाता Marine Drive Mumbai, ये है घुमने की शानदार जगह

Vichar Manthan: दिखावे की दुनिया में मानवता के अस्तित्व पर मंडराता संकट

Sholay In Hollywood: क्या होता यदि शोले हॉलीवुड में बनी होती? कुछ ऐसी मिली प्रतिक्रिया

Henley Passport Index: इन जगहों पर भारतीय बिना वीजा के कर सकते हैं यात्रा, देखें पूरी लिस्ट

Viral News: दुबई के शासक से अचानक मिले अनस रहमान, बोले ‘ज़मीन से जुड़े इंसान’

Vichar Manthan, Political Drama, Politics In India, विचार मंथन, राजनीतिक नाटक, भारत में राजनीति

politics in india Vichar Manthan विचार मंथन Political Drama भारत में राजनीति राजनीतिक नाटक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें