Advertisment

घने कोहरे और कम विज़िबिलिटी के कारण फ्लाइट्स रद्द: वाराणसी से 8 उड़ाने प्रभावित, चेक करें डायवर्ट लिस्ट

वाराणसी में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण लखनऊ बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 दिसंबर 2025 की कई उड़ानें रद्द हो गईं। एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड विकल्प दिए हैं। एयरपोर्ट ने flight status चेक करने की अपील की है। 

author-image
Shaurya Verma
varanasi-flight reschedule udpate cancelled flight low visibility-issue-26-december hindi zxc  (1)

Varanasi Flight Schedule Udpate: वाराणसी में लगातार खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण लखनऊ बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को कई उड़ानें रद्द (Varanasi flight delays) कर दी गईं। घने कोहरे और कम विज़िबिलिटी (Varanasi visibility issue flights) के चलते एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Flights कैंसिल और डायवर्ट करने का निर्णय लिया। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और टर्मिनल पर सुबह से ही भीड़ बढ़ती नजर आई। LBSI Airport cancelled flights

Advertisment

मौसम खराब से फ्लाइट पर असर

सुबह से ही रनवे पर विज़िबिलिटी बेहद कम रही, जिससे Flight operations प्रभावित हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, मौसम में सुधार न होने के कारण कई सेक्टरों की उड़ानों को रद्द कर दिया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। यात्री लगातार काउंटर पर स्थिति की जानकारी लेने पहुंचते रहे, जबकि कई यात्रियों ने Flights रीशेड्यूल कराने की कोशिश की। Varanasi flight cancellations

कौन-कौन सी Flights हुईं रद्द

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को निम्न उड़ानें रद्द की गईं। इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित विभिन्न एयरलाइंस की वाराणसी आने और यहां से प्रस्थान करने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर: इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, इलाकें में पुलिस फोर्स तैनात

Advertisment

AI 2495/2496 की DEL-VNS-DEL उड़ानें 31 दिसंबर 2025 तक रद्द कर दी गई हैं। IX 1223/1224 की दिल्ली से वाराणसी मार्ग की विमान सेवाएं बंद रहीं। IX 2746/2871 की हैदराबाद से वाराणसी उड़ानें भी कैंसिल करनी पड़ीं। इसी तरह इंडिगो की flights 6E 714/499, BLR-VNS-BLR, 6E 401/6044 MAA-VNS-MAA, 6E 6501/6502 CCU-VNS-CCU, 6E 6719/432 HYD-VNS-HYD और 6E 6447/6570 BOM-VNS-BOM मार्ग की सेवाएं भी ठप रहीं। Varanasi Flight Update

यह भी पढ़ें:यूपी में हड्डी कंपाने वाली ठंड: लखनऊ समेत इन 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, 40 शहर प्रभावित, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट

यात्रियों को जानकारी और सहायत

एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को मैसेज और ईमेल के जरिए अपडेट भेज रही हैं। कई यात्रियों को रिफंड विकल्प या रीबुकिंग की सुविधा दी जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी flight status ऑनलाइन (online) जरूर चेक करें ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।  

Advertisment

यह भी पढ़ें:कुलदीप सिंह सेंगर: उन्नाव दुष्कर्म केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर से बरी, कोर्ट ने कहा -पीड़ित परिवार से 5 कि.मी दूर रहना होगा 

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

Varanasi Flight Update Varanasi flight cancellations LBSI Airport cancelled flights Varanasi visibility issue flights Varanasi flight delays
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें