Advertisment

वाराणसी में फल ने छीनी जिंदगी: जहरीले कनइल खाने से बेहोश हुए 3 बच्चे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान, 2 सगी बहनों की भी मौत

उत्तर प्रदेश में कनइल फल खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों ने आंवले समझकर जहरीले कनइल खा लिए। वे बेहोश हो गए और फिर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

author-image
Rahul Garhwal
Varanasi 3 children death Kanil fruit up hindi news

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह

Varanasi 3 Children Death: वाराणसी में कनइल फल खाने से 3 बच्चों की जान चली गई। फल खाते ही मासूम बेहोश हो गए। आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

आंवला समझकर खाया कनइल

शाम को खेलते-खेलते तीनों बच्चे एक सुनसान जगह पर पहुंचे जहां आंवले के साथ कनइल का पेड़ भी लगा था। बच्चों ने आंवले का फल समझकर कनइल भी खा लिए। थोड़ी ही देर में वे बेहोश होकर गिर पड़े। जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन ढूंढते हुए पहुंचे।

करधना गांव में पसरा मातम

वाराणसी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर करधना गांव में बच्चियां आंवले समझकर कनइल भी खा गईं। एक बच्ची 7 साल, दूसरी 4 साल और तीसरी 3 साल की थी। दो सगी बहनें और एक सहेली थी। एक बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ। 2 बच्चियों के माता-पिता ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। बच्चियों की मौत से पूरे करधना गांव में मातम पसर गया है।

ये खबर भी पढ़ें:लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूलों की इतने दिन छुट्टी: 9-12 तक की कक्षाओं का समय बदला, शीतलहर के चलते DM का निर्देश

Advertisment

कनइल के फल के बारे में जानें

कैंडल का फल, आमतौर पर जिसे कनेर का फल कहते हैं। ग्रामीण इलाकों में इसे कनइल कहा जाता है। कनइल दिखने में मोमबत्ती जैसा होता है, लेकिन इसे खाया नहीं जाता। ये फल जहरीला होता है। आयुर्वेद और लोककथाओं में इसके औषधीय गुण हैं और चूहे भगाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Varanasi 3 children death Varanasi children death Kanil fruit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें