Varanasi Sexual Assault: वाराणसी में क्रिकेट कोच की शर्मनाक करतूत, नाबालिग छात्रा से कुकर्म, FIR दर्ज

वाराणसी में क्रिकेट कोच गौतम ने 14 और 15 साल के दो नाबालिग छात्रों को लखनऊ में सिलेक्शन के नाम पर ले जाकर तीन दिन तक कुकर्म किया। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने भेलूपुर थाने में FIR दर्ज कराई।

varanasi-cricket-coach-gautam-arrested-sexual-assault hindi news zxc

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह

Varanasi Sexual Assault: वाराणसी से एक बेहद ही शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां आमतौर पर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की खबरें सुनाई देती हैं, वहीं इस बार एक क्रिकेट कोच पर दो नाबालिग के साथ लगातार कुकर्म  करने का घिनौना आरोप लगा है।

यह सनसनीखेज मामला वाराणसी कमिश्नरेट के भेलूपुर थाना क्षेत्र (Bhelupur Police Station) के नवाबगंज इलाके से जुड़ा है। क्रिकेट सिखाने वाले एक कोच (Cricket Coach Gautam Arrested) ने बच्चों को मेडिकल चेकअप और लखनऊ में सिलेक्शन का झांसा देकर इस अधर्म के गंदे खेल को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला? 

varanasi sexual Assault
पीड़ित बच्चे की मां

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दोनों किशोरों की उम्र क्रमशः 14 और 15 वर्ष है। ये दोनों ही एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र हैं और साथ में क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे। आरोप है कि क्रिकेट कोच गौतम (Cricket Coach Gautam) ने उनके क्रिकेट करियर में बेहतर अवसर दिलाने का लालच दिया। Varanasi Crime News

बच्चों के परिजनों के अनुसार, कोच गौतम दोनों नाबालिग छात्रों को यह कहकर अपने साथ लखनऊ ले गया कि वहाँ एक बड़े टूर्नामेंट के लिए उनका मेडिकल टेस्ट होना है और इसी बहाने उनका सिलेक्शन (Selection) करवाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला

तीन दिन तक कुकर्म का घिनौना खेल 

Letter
परिजन का थाना प्रभारी को पत्र

पीड़ित किशोरों ने बताया कि लखनऊ ले जाने के बाद कोच ने इस घिनौनी करतूत (Heinious Crime) को अंजाम देना शुरू कर दिया। पहले उसने एक बच्चे के साथ कुकर्म किया और उसके बाद दूसरे किशोर के साथ भी लगातार तीन दिनों तक कुकर्म करता रहा।

बच्चों की मासूमियत और भरोसे का फायदा उठाकर किए गए इस अपराध से दोनों अवयस्क बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। घर लौटने पर बच्चों की खराब हालत और उनके द्वारा बताई गई आपबीती के बाद परिजनों को इस गंदे खेल की जानकारी हुई। यह खबर सुनते ही परिवारों पर जैसे वज्रपात हो गया। 

ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

घटना का पता चलते ही पीड़ित किशोरों में से एक की मां ने तुरंत न्याय की गुहार लगाते हुए पहले चौकी दुर्गाकुंड (Chowki Durgakund) और फिर भेलूपुर थाने (Bhelupur Thana) में आरोपी कोच गौतम के खिलाफ तहरीर (FIR) दी। Cricket Coach Arrested

वाराणसी पुलिस  ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। नाबालिग छात्रों से दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी कोच की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों पीड़ित बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। 

ये भी पढ़ें: NIA Raid Kanpur Dehat: कानपुर देहात में NIA की 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, हथियार तस्करी का आरोप

इस घटना ने एक बार फिर खेल और शिक्षा जगत में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। काशी अपराध (Kashi Crime) की यह खबर हर माता-पिता को झकझोर रही है और सब जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वाराणसी क्राइम न्यूज़  के लिए यह एक बड़ा अपडेट है। 

abdullah-azam-fake-passport-case-7-year-jail-big-court-decision

रामपुर MP-MLA कोर्ट ने आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 7 साल की जेल और 50 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। कोर्ट ने पाया कि अब्दुल्ला ने दो अलग-अलग जन्मतिथि का इस्तेमाल कर दो पासपोर्ट... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article