
रिपोर्ट - उदय प्रकाश
NIA Raid Kanpur Dehat: कानपुर देहात और औरैया में NIA की एक साथ की गई छापेमारी के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बुधवार देर रात शुरू हुआ यह बड़ा ऑपरेशन कई घंटों से जारी है। National Investigation Agency (NIA) ने प्रदेश के 15 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसे हथियारों की तस्करी और अवैध नेटवर्क की जांच से जोड़कर देखा जा रहा है। इस कार्रवाई में बम निरोधक दस्ता और औरैया पुलिस भी शामिल रही, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। Weapon Smuggling Probe
मावर के पेट्रोल पंप पर NIA की दबिश

कानपुर देहात के मावर स्थित पेट्रोल पंप पर NIA टीम ने बम निरोधक दस्ते के साथ अचानक पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
छापे के दौरान—
पेट्रोल पंप के हर हिस्से की तलाशी
CCTV फुटेज की जांच
कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ
मैनेजर साहब सिंह को लंबी पूछताछ के बाद साथ ले जाया गया
अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागते देखे गए।
औरैया में भी NIA की दबिश Auraiya NIA Operation
NIA की छापेमारी केवल कानपुर देहात तक सीमित नहीं रही।
सूत्रों के अनुसार, औरैया सहित प्रदेश में 15 ठिकानों—
पेट्रोल पंप
ज्वैलरी शॉप
इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान
पर एक साथ बड़े पैमाने पर दबिश दी गई।
जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन सभी ठिकानों का संबंध औरैया निवासी कमलकांत वर्मा से बताया जा रहा है, जिनपर पहले भी कई मामलों में जांच चल चुकी है।
जांच एजेंसी को मिले अहम दस्तावेज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/nayara-group-operator-kamal-verma-2025-12-04-16-23-16.jpeg)
NIA ने तलाशी दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं। Nayara Group Operator Kamalkant Verma
माना जा रहा है कि:
डिजिटल उपकरणों से अहम डेटा मिला है
नेटवर्क से जुड़े संभावित लिंक उजागर हुए हैं
आगामी दिनों में बड़ा खुलासा संभव है
एनआईए की यह कार्रवाई अवैध हथियार तस्करी और संभावित आतंक फंडिंग नेटवर्क की जांच से जुड़ी मानी जा रही है
पूरे इलाके में बढ़ी सुरक्षा
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ी
तलाशी अभियान अभी जारी
इस पूरे ऑपरेशन ने क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा संदेश दिया है कि NIA उत्तर प्रदेश में सक्रिय अवैध नेटवर्क को खत्म करने के लिए व्यापक कार्रवाई कर रही है।
Meerut Hospitals Guidelines: मरीज निजी अस्पताल से दवाई खरीदने के लिए बाध्य नहीं- सरकार, 13 नए नियम लागू
/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/meerut-private-hospitals-guidelines-13-new-rules-cmo-strict-action-2025-hindi-news-zxc-2025-12-04-12-34-02.jpg)
मेरठ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और निजी अस्पतालों में बढ़ रही अनियमितताओं को रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने बुधवार को 13 बिंदुओं पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें