वारारणसी में तैनात PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत, कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे

बिहार के छपरा में ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में जलाई गई अंगीठी ने एक PCS अफसर के परिवार को तबाह कर दिया। कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने से अफसर के मासूम बेटे-बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

gold rate today 15 december 2025 (2)

Chhapra Angithi Accident: बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। वाराणसी में तैनात PCS अफसर के परिवार पर यह कहर उस वक्त टूटा, जब ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सो गए। देर रात कमरे में फैली जहरीली गैस ने चार जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया।

ठंड से बचाव बना मौत की वजह

बिहार के छपरा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। वाराणसी में तैनात PCS अफसर के परिवार पर यह कहर उस वक्त टूटा, जब ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सो गए। देर रात कमरे में फैली जहरीली गैस ने चार जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया। Varanasi PCS Officer

यह भी पढ़ेंयूपी में SIR से 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी को हर सीट पर 61 हजार वोट का नुकसान

एक कमरे में सो रहा था पूरा परिवार

यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास की है। PCS अफसर की पत्नी अंजलि छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ मायके छपरा आई हुई थीं। शुक्रवार रात ठंड ज्यादा होने के कारण परिवार के सात लोग एक ही कमरे में सोए थे। ठंड से राहत पाने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई गई, जो देर रात तक जलती रही।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का टाइम: नए साल पर प्रयागराज मंडल की संगम-कालिंदी समेत 19 प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें लिस्ट

छुट्टियां बिहार गया था परिवार 

परिजनों के मुताबिक, कमलावती देवी हाल ही में वाराणसी से पूजा कर छपरा लौटी थीं और बेटे अमित के साथ रह रही थीं। ठंड की छुट्टियों में दोनों बेटियां अंजलि और अमीषा अपने बच्चों के साथ मां से मिलने आई थीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात आखिरी साबित होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से घुटने लगी सांस

बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस फैल गई। धीरे-धीरे कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने लगी। सभी गहरी नींद में थे, इसलिए किसी को खतरे का अंदेशा नहीं हुआ। शनिवार सुबह एक सदस्य को घबराहट और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उसने किसी तरह दरवाजा खोला और बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज लगाई।

अस्पताल पहुंचते ही चार को मृत घोषित किया

परिजन जब कमरे में पहुंचे तो चार लोगों के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में PCS अफसर का 3 साल का बेटा तेजस, 7 महीने की बेटी गुड़िया, 70 वर्षीय सास कमलावती देवी और साढ़ू का 4 साल का बेटा अध्याय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:मेरठ कॉलेज में सरेआम बवाल: प्रेमी पर कमेंट करना पड़ा भारी, प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा, सुरक्षाकर्मी बने तमाशबीन

तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

हादसे में अफसर की पत्नी अंजलि, साले अमित कुमार और साढ़ू की पत्नी अमीषा की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article