यूपी मौसम: प्रदेश में अगले तीन दिन 3-4 डिग्री तक गिरेगा पारा, दृश्यता रहेगी शून्य, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। IMD ने अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बताई है, लेकिन कई जिलों में घना से अत्यन्त घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है, जिससे यातायात और दृश्यता पर असर पड़ेगा।

_up-weather udpate temperature drop till 4 degree fog-alert-imd-january-2026 hindi zxc  (1)

UP Weather Update:   उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। नए साल की शुरूआत में विक्षोब के कमजोर पड़ते ही पछुवा हवा ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार के दिन प्रदेश के कई जिलों में गलन वाली सर्दी पड़ी। एक तरफ कोहरे का असर तो दूसरी तरफ से 15 किमी की रफ्तार से चलने वाली पछुवा हवा ने लोगो की परेशानी कम नहीं होने दी।  

IMD की तरफ से जारी नए अपडेट में अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना बताई गई है। हालांकि कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ेग। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर घना से अत्यन्त घना कोहरा बनने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश भर में अगले तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। IMD UP weather update

क्या कहता है IMD अपडेट  

उत्तर प्रदेश मौसम उप-प्रभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार दो जनवरी से आठ जनवरी 2026 तक राज्य के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक इस अवधि में तापमान में गिरावट के साथ सुबह और देर रात ठंड बढ़ेगी, लेकिन बारिश गतिविधियां पूरी तरह थमी रहेंगी।  imd fog alert

कोहरा बढ़ाएगा चुनौती, यातायात पर असर

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दो जनवरी से कई जिलों में घना से अत्यन्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो और तीन जनवरी को कुछ स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिन कई स्थानों पर अत्यन्त घना कोहरा बने रहने की आशंका जताई गई है। विभाग का कहना है कि इससे सड़क परिवहन, बस सेवाओं और एयर ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ सकता है।  Uttar Pradesh cold wave

ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार का X को नोटिस: ग्रोक से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश, 3 दिन में रिपोर्ट भी मांगी 

दृश्यता शून्य के करीब, अलर्ट रहें ! 

जारी निर्देशिका में कोहरे की श्रेणियों को भी स्पष्ट किया गया है। अत्यन्त घना कोहरा तब माना जाता है जब सतही दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाती है। घना कोहरा 50 से 200 मीटर दृश्यता, मध्यम कोहरा 200 से 500 मीटर और छिछला कोहरा 500 से 1000 मीटर दृश्यता पर दर्ज किया जाता है। कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से नीचे आने की आशंका ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। विभाग ने लोगों से सुबह यात्रा करते समय हेडलाइट और फॉग लाइट के इस्तेमाल की सलाह दी है।   UP winter weather 2026

ये भी पढ़ें -  LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन बड़ा झटका! LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

इन जिलों में है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट 

G9pgn9lasAAhye_

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।  

ये भी पढ़ें -  ChatGPT Smart Pen: जल्द आने वाला है 'AI Smart Pen', फीचर्स देख चकरा जाएगा दिमाग

यहां है शीत दिवस की संभावना 

G9pgn9fbQAA8qXv

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी।  

ये भी पढ़ें - बुलंदशहर: सरकारी दफ्तर को बनाया  ‘मयखाना’, पुराने बस स्टैंड कार्यालय में जाम छलकाते बस मालिकों का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article