/bansal-news/media/media_files/2025/12/10/up-teacher-online-attendece-2025-12-10-10-09-43.jpg)
UP Teacher Online Attendance: अब उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सभी टीचरों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी ही पड़ेगी। पहले हुए विरोध को देखते हुए सरकार ने हाजिरी दर्ज करने के लिए एक घंटे की ढील देने का फैसला किया है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
नेटवर्क न होने पर मिलेगी ऑफलाइन हाजिरी की सुविधा
जहां नेटवर्क की दिक्कत रहती है, वहां टीचर स्कूल टाइम के दौरान ऑफलाइन हाजिरी भर सकेंगे। नेटवर्क आते ही यह हाजिरी अपने-आप डिजिटल सिस्टम से सिंक हो जाएगी।
प्रधानाध्यापक हाजिरी न लगा सके तो बदला जाएगा चार्ज
अगर कोई प्रधानाध्यापक हाजिरी नहीं लगा पा रहा है, तो उसका चार्ज लेकर यह जिम्मेदारी किसी दूसरे शिक्षक को दी जाएगी।
साथ ही बिना कारण बताओ नोटिस दिए किसी टीचर पर सीधे कोई कार्रवाई नहीं होगी।
ऑनलाइन सिस्टम के लिए बनेगी टेक्निकल कमेटी
सरकार ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति बनाने का फैसला किया है। यह समिति बेसिक शिक्षा विभाग में भी सेकेंडरी स्कूलों की तरह ऑनलाइन उपस्थिति प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।
इतने स्कूलों पर पड़ेगा असर
आपको बता दें इस फैसले का असर प्रदेश के 1.33 लाख विद्यालयों के 4.50 लाख शिक्षकों पर पड़ेगा। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें