यूपी में स्कूल बंद: मेरठ में 8वीं तक के स्कूल बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश — जानें कब खुलेंगे स्कूल

मेरठ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 29 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बीएसए ने 24 और 26 दिसंबर को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया है। नए समय अनुसार स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। मौसम और AQI दोनों खराब बने हुए हैं।

UP School Closed Update Meerut holidays extended Christmas day dense fog cold zxc

UP School Closed:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नर्सरी से कक्षा आठवीं (Class 8) तक के सभी स्कूलों (CBSE, ICSE और UP Board) में छुट्टियों का विस्तार (UP School Holidays Extended) कर दिया गया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने जारी किया। Winter Vacation Extension UP Schools

स्कूलों में कब तक छुट्टी रहेगी? (UP School Closed Latest Update)

बीएसए ने बताया कि अब

  • 24 दिसंबर

  • 26 दिसंबर

को स्कूलों में पूर्ण अवकाश (Meerut School Holidays ) रहेगा। 

इससे पहले

  • 25 दिसंबर – क्रिसमस,

  • 27 दिसंबर – गुरु गोविंद सिंह जयंती,

  • 28 दिसंबर – रविवार

पहले से ही छुट्टियां घोषित थीं।

इस तरह मेरठ में सभी स्कूल 29 दिसंबर से दोबारा खुलेंगे। School Holiday Extension UP

स्कूल खुलने पर नए समय में बदलाव

ठंड और कम दृश्यता को देखते हुए स्कूलों का नया समय होगा:

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

यह कदम बच्चों को सुबह की तेज सर्दी और कोहरे से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

प्रशासन ने स्कूलों को दिए कड़े निर्देश Meerut School Closed 

  • किसी भी स्कूल में अनधिकृत रूप से कक्षाएं न चलें।

  • नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी।

  • अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को गर्म कपड़ों में भेजें और घर में पढ़ाई करवाते रहें।

ये आदेश मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी (Western UP) में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन

मेरठ में मौसम अपडेट: कोहरा छटा, धूप निकली; फिर बढ़ी सर्दी

मंगलवार सुबह लगातार कई दिनों से पड़ रहा कोहरा जल्दी छट गया। थोड़ी देर के लिए निकली धूप ने लोगों को राहत दी।
लेकिन दोपहर होते-होते धूप गायब हो गई और तेज हवाओं के कारण सर्दी दोबारा बढ़ गई।

मौसम वेधशाला (CCSU) के अनुसार:

  • अधिकतम तापमान: 23.5°C

  • न्यूनतम तापमान: 8.4°C

  • दिन का तापमान 5.5 डिग्री चढ़ा

मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार अगले दो-तीन दिन कोहरा और ठंडी हवा जारी रहेगी। दिन का तापमान 2 डिग्री तक घट सकता है। ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

मेरठ की हवा बेहद खराब, AQI पहुंचा 323

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मेरठ और एनसीआर की हवा अभी भी प्रदूषित (Very Poor Air Quality) है। Meerut Weather Update

  • मेरठ AQI: 323 (बहुत खराब)
    अन्य इलाकों में:

  • गंगानगर: 245

  • जयभीम नगर: 373

  • पल्लवपुरम: 350

  • बेगमपुल: 240

  • दिल्ली रोड: 325

दिसंबर खत्म होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा, जो स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है। 

ये भी पढ़ें - यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर: 15 जिलों में स्कूल बंद, वाराणसी एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट्स रद्द, 48 घंटे में 3 मौतें

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article