Advertisment

यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर: 15 जिलों में स्कूल बंद, वाराणसी एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट्स रद्द, 48 घंटे में 3 मौतें

यूपी में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। 48 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत हुई है, 15 जिलों में स्कूल बंद हैं, जबकि वाराणसी एयरपोर्ट पर 15 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 

author-image
anurag dubey
weather

UP Cold Wave 24 December: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते 48 घंटों में ठंड की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 35 से ज्यादा जिले घने कोहरे की गिरफ्त में हैं। मंगलवार सुबह कई शहरों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Advertisment

कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य

गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर और आगरा में मंगलवार सुबह हालात बेहद खराब रहे। कोहरे के साथ ओस की बूंदें बारिश जैसी महसूस हुईं। गाजीपुर के कुछ ग्रामीण इलाकों में जमीन पर बर्फ जमने की खबरें भी सामने आई हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग बेहद जरूरी काम से ही घरों से निकले। Central UP weather 

Advertisment

यह भी पढ़ें:यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन

15 जिलों में स्कूल बंद, बच्चों को राहत

ठंड को देखते हुए प्रशासन ने अब तक 15 जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। मंगलवार को लखनऊ, गोंडा समेत 8 जिलों में नए सिरे से छुट्टी घोषित की गई, जबकि 7 जिलों में पहले से स्कूल बंद थे।

screenshot_2025-12-23_191005
इन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है।

  • लखनऊ (Lucknow): 27 दिसंबर तक प्री-प्राइमरी और नर्सरी स्कूल बंद

  • गोंडा (Gonda): 8वीं तक स्कूल 26 दिसंबर तक बंद

  • प्रतापगढ़ (Pratapgarh): 8वीं तक स्कूल 26 दिसंबर तक बंद

  • मैनपुरी (Mainpuri): 8वीं तक स्कूल 30 दिसंबर तक बंद

  • संभल (Sambhal): 12वीं तक स्कूल 24 दिसंबर को बंद

  • सुल्तानपुर (Sultanpur): 12वीं तक स्कूल 24 दिसंबर को बंद

  • मेरठ (Meerut): 8वीं तक स्कूल 26 दिसंबर तक बंद

  • संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar): 5वीं तक स्कूल 27 दिसंबर तक बंद

Advertisment

हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित

कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखा। वाराणसी एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। वहीं कई शहरों में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। Delhi Up Weather Update

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के उत्तरी और तराई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। प्रभावित जिले: बलरामपुर (Balrampur), श्रावस्ती (Shravasti), बहराइच (Bahraich), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), सहारनपुर (Saharanpur), बिजनौर (Bijnor), मुरादाबाद (Moradabad), रामपुर (Rampur), बरेली (Bareilly), पीलीभीत (Pilibhit), शाहजहांपुर (Shahjahanpur) आदि। इसके अलावा पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। 

Advertisment
Delhi Up Weather Update Central UP weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें