/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/up-school-closed-12-class-icse-cbse-up-board-college-till-5-jan-cm-yogi-order-hindi-zxc-2026-01-02-18-22-00.jpg)
UP School Closed: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और बेहद कम तापमान (UP dense fog) को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल पांच जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राहत के सभी इंतजाम जमीन पर दिखने चाहिए।
सीएम योगी की अहम बैठक
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ठंड की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड से जनजीवन पर पड़ रहे प्रभाव की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस मौसम में हर छोटी चूक भी बड़ी परेशानी बन सकती है, इसलिए किसी स्तर पर भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। Lucknow School closed
5 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद
ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी बोर्डों पर लागू होने वाला आदेश जारी किया है। ICSE, CBSE, UP Board सहित हर बोर्ड के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू होगा, जिससे बच्चों को ठंड से बचाने और स्वास्थ्य जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। UP cold wave school closure news
ये भी पढ़ें - नए साल में मौसम का यू-टर्न: घने कोहरे के बाद अब बारिश का अलर्ट, एमपी में और बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अपने जिले का हाल
अधिकारी राहत कार्य तेजी से करें
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर हर जिले की स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था को समय पर व पर्याप्त रूप से सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने की स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए। Bareilly School Closed
ये भी पढ़ें - UP Weather Update: नए साल के दूसरे दिन छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिरी, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा
सीएम योगी ने रैन बसेरों की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट किया कि वहां मौजूद लोगों के लिए गर्म पानी, कंबल और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि जनता को राहत पहुंचाने वाले सभी कदम बिना देरी के लागू हों। kanpur School Closed
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार- सैंपल जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई; 3-4 दिन लग सकते हैं
ये भी पढ़ें - Jhansi GST Bribery Case: 70 लाख की रिश्वत गोल्ड में मांगी, डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें