Advertisment

Jhansi GST Bribery Case: 70 लाख की रिश्वत गोल्ड में मांगी,‌ डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी गिरफ्तार

Jhansi CBI Action GST Officer Arrested: उत्तर प्रदेश के झांसी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए GST विभाग के अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (75)

Jhansi CBI Action GST Officer Arrested: उत्तर प्रदेश के झांसी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए GST विभाग के अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले को दबाने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में आईआरएस अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Advertisment

रिश्वत गोल्ड में मांगी!

कार्रवाई में दो जीएसटी सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय शर्मा, डील कराने वाले वकील नरेश गुप्ता और रकम देने वाले कारोबारी राजू मंगनानी को पकड़ा गया है। पूछताछ में सामने आया कि पूरी रिश्वत डील की मुख्य साजिशकर्ता डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी थी। सीबीआई ने एक सुपरिटेंडेंट से कॉल करवाकर बातचीत रिकॉर्ड कराई, जिसमें प्रभा भंडारी ने रिश्वत की रकम को नकद की बजाय सोने में बदलकर दिल्ली भेजने  की बात कही। इसी कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

70 लाख लेते पकड़े गए GST अधिकारी

Jhansi CBI Action
Jhansi CBI Action

दरअसल यह मामला केंद्रीय जीएसटी टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। सीबीआई को सूत्र से सूचना मिली थी कि एक निजी फर्म को टैक्स चोरी के मामले में राहत देने के बदले अधिकारियों द्वारा मोटी रिश्वत की मांग की गई है। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि पूरा मामला रफा-दफा करने के लिए करीब लगभग 1.5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। जब मंगलवार और बुधवार की देर रात पहली किस्त के तौर पर 70 लाख रुपए लिए जा रहे थे तभी सीबीआई ने दो जीएसटी अधीक्षकों को रंगेहाथ पकड़ा गया।  

छापेमारी में कैश और गहनों का जखीरा

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के घर समेत कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई की। तलाशी के दौरान करीब 1.60 करोड़ रुपए नकद, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण और संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद हुए। इस कार्रवाई के बाद से जीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  UP Weather Update: नए साल के दूसरे दिन छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिरी, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा

Jhansi CBI Action GST Officer Arrested Jhansi CBI Action Prabha Bhandari arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें