/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/ias-transfer-2025-12-23-23-09-33.jpg)
UP 7 IAS Transfers: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक मशीनरी को दुरुस्त करने के लिए अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह तबादले शासन स्तर से लेकर जिलों तक किए गए हैं, जिससे साफ है कि सरकार विकास कार्यों और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत करना चाहती है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/ias-transfer-2025-12-23-23-10-49.jpeg)
यह भी पढ़ें: यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन
विशेष सचिव स्तर पर अहम बदलाव
इस तबादला सूची में वरिष्ठ और मध्य स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आईएएस प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव, समन्वय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाने में उनकी भूमिका अहम होगी। वहीं आईएएस श्याम बहादुर सिंह को विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है। यह विभाग प्रदेश में जल प्रबंधन और सिंचाई योजनाओं के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।
22 PCS अधिकारी भी बदले
प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से 22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसका आदेश शासन स्तर से जारी कर दिया गया है। इस फेरबदल में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर आयुक्त और विकास प्राधिकरणों से जुड़े अधिकारी शामिल हैं।
शामली, जौनपुर, कानपुर नगर, अलीगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद, देवरिया, श्रावस्ती, बिजनौर, अयोध्या, इटावा और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है। कुछ पीसीएस अधिकारियों को नगर मजिस्ट्रेट और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक/प्रशासन) जैसे अहम पदों पर भेजा गया है, जबकि कुछ को विश्वविद्यालय, विकास प्राधिकरण और राज्य स्तरीय संस्थानों में जिम्मेदारी दी गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/22-pcs-2025-12-23-23-17-39.jpeg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/jpg-2025-12-23-23-17-39.jpeg)
जिलों में बदले गए सीडीओ
- आईएएस राजेश कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (CDO), देवरिया नियुक्त किया गया है।
- आईएएस विनय कुमार सिंह को सीडीओ, सुलतानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
- आईएएस विधान जायसवाल को सीडीओ, कानपुर देहात बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:यूपी में हड्डी कंपाने वाली ठंड: लखनऊ समेत इन 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, 40 शहर प्रभावित, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट
राज्य स्तरीय संस्थानों में नई तैनाती
सरकार ने राज्य स्तर की प्रमुख संस्थाओं में भी बदलाव किए हैं।आईएएस अंकुर कौशिक को सीईओ, यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। ग्रामीण सड़कों के निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी इस संस्था के पास होती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
वहीं आईएएस लक्ष्मी एन को उपाध्यक्ष, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनाया गया है। मथुरा-वृंदावन धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है, ऐसे में यह नियुक्ति भी खास मानी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें