1 जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का टाइम: नए साल पर प्रयागराज मंडल की संगम-कालिंदी समेत 19 प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें लिस्ट

प्रयागराज मंडल में 1 जनवरी 2026 से नई रेलवे समय सारिणी लागू होगी, जिसमें 19 प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। संगम, कालिंदी, लालगढ़ और अंबेडकरनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय बदले गए हैं।

prayagraj-railway-train timetable-change-from-1-january-2026 hindi zxc (1)

Prayagraj Train Time Table:  प्रयागराज मंडल में आगामी एक जनवरी 2026 से भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी प्रभावी होने जा रही है, जिसके तहत कई प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया जाएगा। यात्रियों को सफर से पहले अपनी ट्रेन का अपडेटेड टाइम टेबल अवश्य चेक करने की सलाह दी गई है। Prayagraj train timing update

19 प्रमुख ट्रेनों के समय में परिवर्तन

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि नई समय सारिणी लागू होने के साथ प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल (NCR zone train reschedule) की कुल 54 ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल के अंतर्गत संचालित 19 ट्रेनों में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय परिवर्तन होगा। इसमें संगम एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज–अंबेडकरनगर एक्सप्रेस से लेकर प्रयागराज–लालगढ़ एक्सप्रेस तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। Indian Railways new schedule 2026

प्रयागराज मंडल में प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें

prayagraj-railway-train timetable-change-from-1-january-2026 hindi zxc

नई समय सारिणी के अनुसार 14164 मेरठ सिटी–सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस अब सुबह 8:30 के स्थान पर 8:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह भिवानी जंक्शन से आने वाली 14118 कालिंदी एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 12:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज–लालगढ़ एक्सप्रेस (12403) की रवानगी भी रात 11:10 के बजाय 11:05 बजे होगी।
प्रयागराज–डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस (14116) अब दोपहर 3:20 की जगह 3:10 बजे रवाना होगी, जबकि 13310 प्रयागराज–चोपन एक्सप्रेस की शुरुआत समय में बदलाव कर 3:00 की जगह 2:50 किया गया है।  Prayagraj railway timetable change

ये भी पढ़ें - गोरखपुर: इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, इलाकें में पुलिस फोर्स तैनात

कई स्टेशनों पर होगा असर

कानपुर, अलीगढ़, हाथरस किला और मानिकपुर सहित कई स्टेशनों पर भी ट्रेनों के आगमन–प्रस्थान समय में बदलाव लागू होगा। रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि 14117/14118 प्रयागराज–भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस सहित एनसीआर (NCR zone) की नौ जोड़ी ट्रेनों में अब आईसीएफ रेक के स्थान पर एलएचबी रेक लगाए जाएंगे, जिससे यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

कई बड़े बदलाव शामिल

ताज़ा अपडेट के अनुसार एनसीआर जोन (North Central Railway) की नई समय सारिणी में 20 जोड़ी नई ट्रेनों की शुरुआत, 11 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार, एक जोड़ी ट्रेन की आवृत्ति में वृद्धि, 30 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव, पांच ट्रेनों के संचालन दिनों में संशोधन और पांच ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि शामिल है। इसके अलावा 24 ट्रेनों को प्रयोगात्मक ठहराव दिया गया है और 54 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार सात ट्रेनों की गति में भी बढ़ोतरी की गई है। 

ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू 

ये भी पढ़ें - घने कोहरे और कम विज़िबिलिटी के कारण फ्लाइट्स रद्द: वाराणसी से 8 उड़ाने प्रभावित, चेक करें डायवर्ट लिस्ट 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article