/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/greater-noida-accident-update-authority-ceo-lokesh-m-engineer-yuvraj-death-hindi-news-2026-01-19-20-29-17.jpg)
Greater Noida Accident Update: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर युवराज की डूबने से मौत के मामले में एक्शन जारी है। SIT का गठन कर दिया गया है। 3 सदस्यीय SIT को 5 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। वहीं नोए़़डा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को पद से हटा दिया गया है। उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है।
नोए़़डा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम का ट्रांसफर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/greater-noida-accident-update-authority-ceo-lokesh-m-engineer-yuvraj-death-news-2026-01-19-20-28-54.jpeg)
80 मिनट चिल्लाया युवराज, फिर खामोश हो गया
ग्रेटर नोएडा में 17 जनवरी, शुक्रवार की रात को सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार ATS ले ग्रांड के पास नाले की पुलिया की दीवार तोड़ते हुए दलदल में गिर गई। जैसे ही कार गड्ढे में गिरी फौरन दलदल में समाने लगी। युवराज किसी तरह जब कार के ऊपर चढ़े तो उसने तुरंत पिता को फोन किया और कहा पापा मुझे बचा लो, मेरी कार डूब रही है। करीब 80 मिनट बाद उसकी आवाज आनी बंद हो गई। NDRF की टीम ने करीब ढाई घंटे बाद युवराज का शव निकाला।
(खबर अपडेट हो रही है)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us