/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/muzaffarnagar-cmo-sunil-tewatia-clinic-bijnor-hindi-news-2025-11-24-00-50-06.jpg)
मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील तेवतिया
रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक, बिजनौर
Bijnor CMO Clinic: बिजनौर में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील तेवतिया उस समय विवादों में आ गए, जब राज्य महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन ने उनके कथित अवैध क्लीनिक पर छापा मारा। यह कार्रवाई रविवार दोपहर की गई।
टॉयलेट में छुपे, पुलिस ने पकड़ा
जैसे ही संगीता जैन उनके कमरे में पहुंचीं, तेवतिया घबरा गए और पीछे के गेट से निकलकर टॉयलेट में छिप गए। पुलिस ने उन्हें लगभग पांच मिनट बाद बाहर निकाला। छापेमारी का समय दोपहर 1 बजकर 13 मिनट बताया गया है।
300 रुपये लेकर इलाज करने का आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/sunil-tewatia-2025-11-24-00-56-48.jpg)
महिला आयोग की सदस्या संगीता जैन का आरोप है कि तेवतिया बिना अनुमति के क्लीनिक चला रहे थे और मरीजों से 300 रुपये प्रति परामर्श वसूल रहे थे। इस संबंध में उन्हें कई शिकायतें मिल चुकी थीं।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
संगीत जैन ने बताया कि दो महीने पहले भी उन्हें इस मामले में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।
पत्नी ने सफाई दी
इसी दौरान तेवतिया की पत्नी ने यह दलील दी कि वे सिर्फ उनसे मिलने बिजनौर आए थे और क्लीनिक चलाने का आरोप गलत है।
ये खबर भी पढ़ें:Up Electricity Tariff: प्रदेश में नहीं होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी, 18 हजार करोड़ की राहत देने के आदेश, UPPCL का प्रस्ताव खारिज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें