यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में सुबह और रात के समय दृश्यता न के बराबर रहेगी। इन इलाकों में हादसों का खतरा काफी बढ़ गया है। इन क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा और ठिठुरन बनी रहेगी।

UP WEATHER

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने अब विकराल रूप ले लिया है। 26 दिसंबर को प्रदेश के बड़े हिस्से में मौसम का प्रकोप चरम पर रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में अत्यंत घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और नमी के कारण मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है। इसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करें।

घने कोहरे की सफेद चादर में ढका यूपी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जिलों में सुबह और रात के समय दृश्यता न के बराबर रहेगी। इन इलाकों में हादसों का खतरा काफी बढ़ गया है। जिससे कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें: राजगढ़ में डकैती: फायरिंग की, गुलेल से आंख फोड़ी, 3 तोला सोना और 1 किलो चांदी ले गए डकैत, खबर सुनकर एक व्यापारी के पिता की हार्ट अटैक से मौत

दिन भर नहीं निकलेगा सूरज

घने कोहरे के साथ-साथ कई जिलों में अत्यंत शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में दिन के समय भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और सूरज के दर्शन मुश्किल होंगे। इससे प्रयागराज, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे 

इन जिलों में भी सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां मध्यम से घना कोहरा लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगा। सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें: देवास में हनी ट्रैप मामला: महिला ने प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख

शीत दिवस की अतिरिक्त चेतावनी

इन क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा और ठिठुरन बनी रहेगी।  प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर प्रभावित रहेंगे। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article