/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/raipur-pankh-marathon-2026-2026-01-11-11-39-48.jpg)
Raipur Pankh Marathon 2026: आज यानी 11 जनवरी 2026, रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन का आयोजन किया गया। पंख मैराथन का टारगेट छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति और हेल्दी लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देना है। बंसल पंख मैराथन के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शामिल हुए।
पंख मैराथन रेस कैटेगरी
6 किलोमीटर
10 किलोमीटर
21 किलोमीटर
पंख मैराथन में शामिल हुए एक्टर रणदीप हुड्डा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-marathon-raipur-2026-2026-01-11-04-18-58.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मैराथन में शामिल हुए और रनर्स को मोटिवेट किया। फिटनेस को लेकर वे युवाओं के लिए आइकन हैं।
यह रहा पंख मैराथन का रूट मैप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-pankh-marathon-2026-route-map-2026-01-09-21-20-59.jpeg)
कब शुरू हुई मैराथन
हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर - सुबह 6:30 बजे
10 किलोमीटर रेस - सुबह 7 बजे
6 किलोमीटर रेस - सुबह 7:30 बजे
मैराथन के रूट सुरक्षित और सुविधाजनक
मैराथन के रूट को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया था। अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग रूट तय किए गए थे, जिन पर पूरे समय वॉलंटियर्स और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। रास्ते में पर्याप्त वॉटर पॉइंट्स, एनर्जी ड्रिंक, रिफ्रेशमेंट जोन और मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रही। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रहीं इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिससे रनर्स और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई।
पंख मैराथन में बांटे 3 लाख रुपए के प्राइज
पंख मैराथन में कुल 3 लाख रुपए के प्राइज विजेताओं को बांटे गए। तीनों कैटेगरी में अलग-अलग विनिंग प्राइज विजेताओं को दिए गए।
- Jan 11, 2026 11:45 IST
रणदीप हुड्डा बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-55-2026-01-11-11-45-29.jpg)
एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्राइज सेरेमनी के बाद कहा, मुझे रायपुर आकर बहुत खुशी हुई। मैं बंसल पंख मैराथन का बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। डिप्टी सीएम अरुण साव और पर्यटन मंत्री के साथ मंच शेयर कर मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे जल्दी आएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया...। इससे पहले रणदीप हुड्डा ने तीनों कैटेगरी के विजेताओं को इनाम बांटे।
- Jan 11, 2026 10:55 IST
रणदीप हुड्डा ने बंसल ग्रुप को दी बधाई
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/panch-11-2026-01-11-10-53-09.jpg)
एक्टर रणदीप हुड्डा ने पंख मैराथन के आयोजन के लिए बंसल ग्रुप की सराहना की और ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने रणदीप हुड्डा को आयोजन के बारे में जानकारी दी। साथ ही आयोजन में आकर उत्साह बढ़ाने के लिए एक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Jan 11, 2026 10:39 IST
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... के लगे नारे
पंख मैराथन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के खूब नारे लगे। जोश से सराबोर लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। पूरा आयोजन स्थल इस नारे से गूंजता रहा।
- Jan 11, 2026 10:30 IST
बंसल ग्रुप के आयोजन को सबने सराहा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-10-2026-01-11-10-24-59.jpg)
बंसल ग्रुप के आयोजन पंख मैराथन को सबने सराहा। आयोजन के सूत्रधार ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल को एक्टर रणदीप हुड्डा ने बधाई दी। साथ ही बंसल न्यूज के छत्तीसगढ़ के हेड आदित्य नामदेव भी रणदीप हुड्डा से मिले और उन्हें मैराथन में शामिल होने पर धन्यवाद दिया।
- Jan 11, 2026 10:16 IST
रणदीप बोले- हेल्थ है तो वेल्थ है
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-7-2026-01-11-10-12-45.jpg)
फिटनेस आइकन रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह बढ़िया इनिशिएटिव है। मैराथन में जो लोग इतनी बढ़ी संख्या में यहां आए हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने हेल्थ है तो वेल्थ है। सभी को शुभकामनाएं दीं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने विशेष रूप से बंसल परिवार को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खुशी जताई। पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी सभी पार्टिशिपेंट्स को बधाई दी। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी व्हाइट ट्रक शूट में आयोजन में पहुंचीं और सभी को बधाई दी।
- Jan 11, 2026 09:44 IST
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... के लगे नारे
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-3-2026-01-11-09-44-11.jpg)
पंख मैराथन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के खूब नारे लगे। जोश से सराबोर लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। पूरा आयोजन स्थल इस नारे से गूंजता रहा।
- Jan 11, 2026 09:37 IST
पंख मैराथन में फिटनेस का तड़का
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-4-2026-01-11-09-35-45.jpg)
पंख मैराथन में म्युजिक पर फिटनेस का तड़का देखने का मिला। यहां लोगों ने जमकर डांस के साथ वार्मअप किया। फिटनेस एक्सपर्ट ने मंच पर जमकर धमाल मचाया।
- Jan 11, 2026 09:31 IST
आयोजन में खूब थिरके लोेग
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-3-2026-01-11-09-30-23.jpg)
पंख मैराथन में लोगों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। पार्टिशिपेंट फिल्मी गानों पर भी खूब थिरके। सभी ने इस आयोजन की जमकर तारीख की। साथ ही कहा, शानदार आयोजन हुआ। खूब मस्ती की। पुलिस जवानों ने कहा, वार्मअप को डांस के साथ किया। बहुत मजा आया।
- Jan 11, 2026 09:23 IST
नवा रायपुर में पहली बार पंख मैराथन का आयोजन
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-2-2026-01-11-09-21-58.jpg)
छत्तीसगढ़ में पहली बार पंख मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
- Jan 11, 2026 09:02 IST
21 किमी की रेस कम्पलीट, विजेताओं को मिले मेडल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pankh-2026-01-11-08-59-00.jpg)
मैराथन की 21 किमी की रेस पूरी हो चुकी है। इस कैटेगरी के विजेताओं को तत्काल मेडल पहनाए गए। इस रेस में अधिकतर प्रोफेशनल रेसर्स ने हिस्सा लिया।
- Jan 11, 2026 08:47 IST
रणदीप हुड्डा के साथ अनेक हस्तियां शामिल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/raipur-pankh-marathon-2026-2026-01-11-08-43-35.jpg)
मैराथन में में एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और बंसल न्यूज के एडिटर-इन-चीफ शरद द्विवेदी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। 10 किमी रेस के धावक दौड़ने के लिए तैयार हैं।
- Jan 11, 2026 08:34 IST
तीन कैटेगरी में हो रही रेस
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/raipur-pankh-marathon-2026-2026-01-11-08-34-09.jpg)
मैराथन तीन कैटेगरी में हो रही है। 21 किमी की रेस के बाद 10 किमी दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावक तैयार हैं। कुछ ही देर में इन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी।
- Jan 11, 2026 08:17 IST
मैराथन के रनर्स का हाई जोश
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/cg-11-j2-2026-01-11-08-40-10.jpg)
पंख मैराथन में सबसे पहले 21 किमी की रेस हुई। जिसमें हजारों की संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया। इस कैटेगरी की रेस के धावकों को एक्टर रणदीप हुड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंच सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।
- Jan 11, 2026 08:00 IST
रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया रनर्स का उत्साह
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मैराथन धावकों के बीच पहुंचे और उनका उत्साह बढ़ाया। कड़ाके की ठंड के बीच धावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा र हा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें