Advertisment

Raipur Pankh Marathon 2026: पंख मैराथन में दौड़ा छत्तीसगढ़, हजारों धावकों ने लिया हिस्सा, एक्टर रणदीप हुड्डा बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में रविवार, 11 जनवरी को बंसल न्यूज पंख मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शामिल हुए। साथ ही छत्तीसगढ़ समेत देशभर के रनर्स ने दौड़ में हिस्सा लिया।

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
Raipur Pankh Marathon 2026

Raipur Pankh Marathon 2026: आज  यानी 11 जनवरी 2026, रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन का आयोजन किया गया। पंख मैराथन का टारगेट छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति और हेल्दी लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देना है। बंसल पंख मैराथन के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शामिल हुए।

Advertisment

पंख मैराथन रेस कैटेगरी

6 किलोमीटर

10 किलोमीटर

21 किलोमीटर

पंख मैराथन में शामिल हुए एक्टर रणदीप हुड्डा

pankh marathon raipur 2026

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मैराथन में शामिल हुए और रनर्स को मोटिवेट किया। फिटनेस को लेकर वे युवाओं के लिए आइकन हैं।

यह रहा पंख मैराथन का रूट मैप

Raipur Pankh Marathon 2026 route map

कब शुरू हुई मैराथन

हाफ मैराथन 21.09 किलोमीटर - सुबह 6:30 बजे

10 किलोमीटर रेस - सुबह 7 बजे

6 किलोमीटर रेस - सुबह 7:30 बजे

मैराथन के रूट सुरक्षित और सुविधाजनक

मैराथन के रूट को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया था। अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग रूट तय किए गए थे, जिन पर पूरे समय वॉलंटियर्स और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। रास्ते में पर्याप्त वॉटर पॉइंट्स, एनर्जी ड्रिंक, रिफ्रेशमेंट जोन और मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रही। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रहीं इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिससे रनर्स और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई।

पंख मैराथन में बांटे 3 लाख रुपए के प्राइज

पंख मैराथन में कुल 3 लाख रुपए के प्राइज विजेताओं को बांटे गए। तीनों कैटेगरी में  अलग-अलग विनिंग प्राइज विजेताओं को दिए गए।

Advertisment
  • Jan 11, 2026 11:45 IST

    रणदीप हुड्डा बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

    Pankh 55

    एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्राइज सेरेमनी के बाद कहा, मुझे रायपुर आकर बहुत खुशी हुई। मैं बंसल पंख मैराथन का बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। डिप्टी सीएम अरुण साव और पर्यटन मंत्री के साथ मंच शेयर कर मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे जल्दी आएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया...। इससे पहले रणदीप हुड्डा ने तीनों कैटेगरी के विजेताओं को इनाम बांटे।



  • Jan 11, 2026 10:55 IST

    रणदीप हुड्डा ने बंसल ग्रुप को दी बधाई

    panch 11

     एक्टर रणदीप हुड्डा ने पंख मैराथन के आयोजन के लिए बंसल ग्रुप की सराहना की और ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने रणदीप हुड्डा को आयोजन के बारे में जानकारी दी। साथ ही आयोजन में आकर उत्साह बढ़ाने के लिए एक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।



  • Jan 11, 2026 10:39 IST

    छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... के लगे नारे

     

    पंख मैराथन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के खूब नारे लगे। जोश से सराबोर लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। पूरा आयोजन स्थल इस नारे से गूंजता रहा। 



  • Jan 11, 2026 10:30 IST

    बंसल ग्रुप के आयोजन को सबने सराहा

    pankh 10

     बंसल ग्रुप के आयोजन पंख मैराथन को सबने सराहा। आयोजन के सूत्रधार ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल को एक्टर रणदीप हुड्डा ने बधाई दी। साथ ही बंसल न्यूज के छत्तीसगढ़ के हेड आदित्य नामदेव भी रणदीप हुड्डा से मिले और उन्हें मैराथन में शामिल होने पर धन्यवाद दिया।



  • Jan 11, 2026 10:16 IST

    रणदीप बोले- हेल्थ है तो वेल्थ है

    pankh 7

    फिटनेस आइकन रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह बढ़िया इनिशिएटिव है। मैराथन में जो लोग इतनी बढ़ी संख्या में यहां आए हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने हेल्थ है तो वेल्थ है। सभी को शुभकामनाएं दीं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने विशेष रूप से बंसल परिवार को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खुशी जताई। पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी सभी पार्टिशिपेंट्स को बधाई दी। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी व्हाइट ट्रक शूट में आयोजन में पहुंचीं और सभी को बधाई दी।



  • Jan 11, 2026 09:44 IST

    छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... के लगे नारे

    pankh 3

    पंख मैराथन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के खूब नारे लगे। जोश से सराबोर लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। पूरा आयोजन स्थल इस नारे से गूंजता रहा। 



  • Jan 11, 2026 09:37 IST

    पंख मैराथन में फिटनेस का तड़का

    pankh 4

    पंख मैराथन में म्युजिक पर फिटनेस का तड़का देखने का मिला। यहां लोगों ने जमकर डांस के साथ वार्मअप किया। फिटनेस एक्सपर्ट ने मंच पर जमकर धमाल मचाया।



  • Jan 11, 2026 09:31 IST

    आयोजन में खूब थिरके लोेग

    pankh 3

    पंख मैराथन में लोगों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। पार्टिशिपेंट फिल्मी गानों पर भी खूब थिरके। सभी ने इस आयोजन की जमकर तारीख की। साथ ही कहा, शानदार आयोजन हुआ। खूब मस्ती की। पुलिस जवानों ने कहा, वार्मअप को डांस के साथ किया। बहुत मजा आया।



  • Jan 11, 2026 09:23 IST

    नवा रायपुर में पहली बार पंख मैराथन का आयोजन

    Pankh 2

    छत्तीसगढ़ में पहली बार पंख मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।



  • Jan 11, 2026 09:02 IST

    21 किमी की रेस कम्पलीट, विजेताओं को मिले मेडल

    Pankh

     मैराथन की 21 किमी की रेस पूरी हो चुकी है। इस कैटेगरी के विजेताओं को तत्काल मेडल पहनाए गए। इस रेस में अधिकतर प्रोफेशनल रेसर्स ने हिस्सा लिया।



  • Jan 11, 2026 08:47 IST

    रणदीप हुड्डा के साथ अनेक हस्तियां शामिल

    Raipur Pankh Marathon 2026

    मैराथन में में एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और  बंसल न्यूज के एडिटर-इन-चीफ शरद द्विवेदी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। 10 किमी रेस के धावक दौड़ने के लिए तैयार हैं।



  • Jan 11, 2026 08:34 IST

    तीन कैटेगरी में हो रही रेस

    Raipur Pankh Marathon 2026

    मैराथन तीन कैटेगरी में हो रही है। 21 किमी की रेस के बाद 10 किमी दौड़ में हिस्सा लेने वाले धावक तैयार हैं। कुछ ही देर में इन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी।



  • Jan 11, 2026 08:17 IST

    मैराथन के रनर्स का हाई जोश

    cg 11 j2

    पंख मैराथन में सबसे पहले 21 किमी की रेस हुई। जिसमें हजारों की संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया। इस कैटेगरी की रेस के धावकों को एक्टर रणदीप हुड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंच सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।



  • Jan 11, 2026 08:00 IST

    रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया रनर्स का उत्साह

    बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मैराथन धावकों के बीच पहुंचे और उनका उत्साह बढ़ाया। कड़ाके की ठंड के बीच धावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा र हा है।



Raipur Pankh Marathon 2026 Raipur Pankh Marathon Raipur Pankh Marathon 2026 route map Raipur Pankh Marathon 11 January Raipur Pankh Marathon 11 January route map Raipur Pankh Marathon Randeep Hooda Raipur Pankh Marathon Randeep Hooda Hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें