यूपी में टू व्हीलर खरीदी के बदले नियम: अब डीलर को देने होंगे दो हेलमेट... वरना नहीं होगी डिलीवरी

उत्तर प्रदेश में दोपहिया वाहन खरीदने पर अब बिना हेलमेट डिलीवरी नहीं होगी। परिवहन विभाग ने वाहन डीलरों को आईएसआई मार्क वाले दो हेलमेट देने के निर्देश दिए हैं। हेलमेट की कीमत ग्राहक से ही ली जाएगी।

up-two-wheeler-helmet-rule-mandatory-two-helmets-transport-department hindi zxc

UP Two Wheeler Two Helmet Rule: उत्तर प्रदेश में अब दोपहिया वाहन खरीदने पर डीलर को कस्टुमर को दो हेलमेट देना अनिवार्य कर दिया है। अगर डिलीवरी के वक्त डीलर ने दो हेलमेट नहीं दिए तो वाहन की डिलीवरी नहीं होगी। परिवाहन विभाग ने वाहन डीलरों को आइएसआई मार्क वाले दो हेलमेट देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दोनो ही हेलमेट के कीमत वाहन खरीदार को ही चुकानी पड़ेगी। सरकार ने ये फैसला वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है।    UP two wheeler helmet rule

टू व्हीलर डिलीवरी से पहले हेलमेट जरूरी

परिवहन विभाग (Uttar Pradesh transport department news) ने साफ किया कि अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर वाहन की डिलीवरी नही की जाएगी। वाहन खरीदते समय चालक और सह-चालक दोनों के लिए हेलमेट देना डीलर की जिम्मेदारी होगी। ये व्यवस्था प्रदेस भर के सभी दोपहिया वाहन डीलरों पर लागू होगी। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों से सुरक्षा नियमों का पालन कराना है। mandatory helmet for bike delivery    

ISI मार्क वाले हेलमेट देना अनिवार्य

परिवहन आयुक्त  (Transport Commissioner) किंजल सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि डीलक केवल ISI मार्क वाले हेलमेट ही उपलब्ध कराएंगे।  इससे हेलमेट की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी और दुर्घटना के समय सिर की सुरक्षा बेहतर होगी।  

ये भी पढ़ें - Stray Dog Case: SC की नसीहत-आवारा कुत्तों को अपने घर ले जाएं डॉग लवर्स, कुत्तों के हमले पर राज्य सरकारों को मुआवजा देना होगा

हेलमेट की कीमत ग्राहक को देनी पड़ेगी

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों हेलमेट की कीमत वाहन खरीदने वाले ग्राहक से ही ली जाएगी। हालांकि, डीलर को यह सुनिश्चित करना होगा कि हेलमेट वाहन की डिलीवरी के समय ही ग्राहक को सौंप दिए जाएं। 

ये भी पढ़ें - Amazon Republic Day Sale 2026: कम बजट में Apple फोन खरीदने का मौका, इस फोन पर मिल रहा है भारी Discount

सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती

परिवहन विभाग का मानना है कि दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने से दुर्घटनाओं में जान का खतरा अधिक रहता है। इसी को देखते हुए यह सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि चालक और सह-चालक दोनों की सुरक्षा (road safety UP) सुनिश्चित की जा सके और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। two helmet rule India

ये भी पढ़ें - Gold Rate Today 14 January 2026: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, शादी की ज्वेलरी के लिए क्या हो सकते हैं विकल्प, अगले महीने कितना तक जा सकता है सोना

ये भी पढ़ें - यूपी में मौसम का हाल: मकर संक्रांति के बाद शीतलहर से राहत के संकेत, 19 जनवरी से बूंदाबांदी की संभावना, पढ़ें IMD रिपोर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article