Advertisment

UP IAS Transfer List: यूपी में 4 IAS अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

UP IAS Transfer List : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी 8 जनवरी गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार राज्य में चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (98)

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने आज यानी 8 जनवरी गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है। लखनऊ (Lucknow) से जारी आदेश के अनुसार राज्य में चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बदलाव के तहत पर्यटन, राज्य सूचना आयोग और मानवाधिकार आयोग से जुड़े अहम पदों पर नई तैनातियां की गई हैं।)

Advertisment
क्रमIAS अधिकारीपहले का पदनई जिम्मेदारी / स्थिति
1श्री राजेश कुमार-2 (IAS)महानिदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेशसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग
2डॉ. वेदपति मिश्रा (IAS)सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोगमहानिदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेश
3श्री कुमार प्रशान्त (IAS)प्रतीक्षारतसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग
4श्री प्रांजल यादव (IAS)सचिव, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा, खादी, ग्रामोद्योग व औद्योगिक विकास विभागहथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रभार से अवमुक्त

WhatsApp Image 2026-01-08 at 6.51.43 PM

महानिदेशक पर्यटन के पद पर तैनात राजेश कुमार द्वितीय को अब उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। वहीं, राज्य सूचना आयोग के सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा को नई जिम्मेदारी देते हुए महानिदेशक पर्यटन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। 

वहीं प्रांजल यादव को सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव पद पर बने रहेंगे।

Advertisment

सरकार के इस प्रशासनिक फैसले के बाद सभी अधिकारियों को जल्द ही अपने-अपने नए पदों का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : EPFO new guideline: अब 15 साल पुराना PF अकाउंट भी खोजना हुआ आसान, जानें क्या है नई गाइडलाइन

IAS officers transfer up ias transfer list UP IAS Transfer List 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें