/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/epfo-2026-01-08-18-12-39.jpg)
EPFO new guideline: भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए PF यानी प्रॉविडेंट फंड को उनकी कमाई का सबसे सुरक्षित सहारा माना जाता है. हालांकि, कई बार नौकरी बदलने के दौरान कर्मचारी अपना पुराना PF नंबर भूल जाते हैं. खासतौर पर ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 2014 से पहले नौकरी की थी, उनके लिए मुश्किल बढ़ जाती है क्योंकि उस समय यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की व्यवस्था नहीं थी.
दरअसल, जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो उसका नया PF अकाउंट बन जाता है ऐसे में अगर कर्मचारी को अपना 15 साल पुराना PF अकाउंट खोजना हो तो ये काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसे खोजें अपना PF नंबर
EPFO के मुताबिक, अगर आपके पास पुराना PF नंबर नहीं है तो सबसे पहले Unified Member Portal (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) साइट पर जाएं. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद ‘Track Claim Status’ या ‘One Member One EPF Account’ ऑप्शन का चयन करें.
इसके बाद अपना आधार नंबर, PAN नंबर, और पुराना PF नंबर डालें. ऐसा करते ही सिस्टम ऑटोमैटिक आपके पुराने रिकॉर्ड खोज लेगा. बता दें कि EPFO 3.0 के तहत 2026 से PF विथड्रॉल ATM और UPI के जरिए भी संभव हो गया है यानी अब आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. वहीं, अगर आपका KYC अपडेट है और आधार UAN से जुड़ा है तो ऐसे में आप तुरंत पासबुक चेक कर सकते हैं.
जानें क्या है EPFO की गाइडलाइन
EPFO के मुताबिक, जिन कर्मचारियों ने 2014 से पहले नौकरी जॉइन की थी उनके लिए ये प्रोसेस बेहद जरूरी है क्योंकि पहले UAN की सुविधा नहीं थी, जिससे पुराना अकाउंट खोजना मुश्किल होता था. लेकिन अब UAN की सुविधा से सभी अकाउंट एक ही नंबर से जुड़ जाते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना आसान हो गया है.
EPFO के अनुसार, सभी कर्मचारियों को अपने पुराने PF अकाउंट को UAN से लिंक करने की सलाह दी गई है ताकि किसी को भी भविष्य में अपने पुराने PF अकाउंट से पैसे निकालने में परेशानी ना हो.
EPFO की ये गाइडलाइन उन लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है, जो अपने पुराने PF अकाउंट की जानकारी भूल चुके है. दरअसल, कई बार जरूरत पड़ने पर लोग PF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाते क्योंकि वे पुराने PF अकाउंट की जानकारी भूल चुके होते हैं. लेकिन इस गाइडलाइन के आने के बाद से ही कर्मचारियों की परेशानी खत्म हो गई है.
ये भी पढ़ें:LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें