यात्रियों की सुरक्षा पर योगी सरकार सख्त: बल चलाने से पहले होगा ड्राइवरों को Alcohol टेस्ट, बस की रफ्तार सिर्फ 40KM प्रति घंटा

यूपी में बढ़ते कोहरे और ठंडक के चलते योगी सरकार ने बस चलाने से पहले ड्राइवरों का शराब टेस्ट, बस की गति 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा न हो और अनुभवि चालकों की भर्ती और तैनाती करने का फैसला लिया है। परिवहन निगम को सख्त निगरानी रखने का निर्देश मिला है। 

up-bus-safety-new-guidelines-bus Driver fog-speed-limit-alcohol-test hindi news zxc

UP Bus Safety Rules: उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड और घने कोहरे के बीच बस यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब कोहरे में बसों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी और चालकों का शराब टेस्ट (alcohol test bus drivers) अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मे हो रहे लगातार बस दुर्घटना और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैलसा (UP transport guidelines) लिया है। परिवहन विभाग को आदेशित किया गया है कि बसों का संचालन अत्यंत सावधानी से किया जाए और यात्रियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी नियमित रूप से दी जाए। रात्रिकालीन सेवाओं को आवश्यकता अनुसार सीमित किया जाएगा, ताकि दुर्घटना का खतरा कम किया जा सके। 

कोहरे में बसों की गति और यात्रियों की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए कि घने कोहरे में बसों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं हो। अत्यधिक कोहरे में बसों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के बाद ही आगे यात्रा की अनुमति दी जाएगी। बस अड्डों पर सार्वजनिक सूचना प्रणाली (Public Address System) के माध्यम से यात्रियों को लगातार सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। fog speed limit UP

ये भी पढ़ें - यूपी में ब्राह्मण विधायकों का बंद कमरे में 'सहभोज': योगी सरकार से मजबूत वोट बैंक खासा नाराज, क्या बदल सकता है राजनीतिक समीकरण

कम से कम 8 घंटे का आराम अनिवार्य

रात्रिकालीन सेवाओं में केवल अनुभवी, दुर्घटना-रहित और अच्छे ईंधन रिकॉर्ड वाले चालकों को तैनात किया जाएगा। चालक को रात्रि सेवा पर जाने से पहले कम से कम आठ घंटे का आराम सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाली सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।  UP Parivahan Nigam

Income Tax Refund: गलत रिफंड क्लेम करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर! आयकर विभाग ने जारी किए ये निर्देश, ये किया तो लगेगा भारी जुर्माना

चालक का शराब टेस्ट और वाहनों की सुरक्षा जांच

लंबी दूरी और रात्रिकालीन बसों को मार्ग पर भेजने से पहले 13 बिंदुओं पर आउटशेडिंग जांच की जाएगी और संचालन के दौरान 31 बिंदुओं पर नियमित भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। सभी निगम और अनुबंधित बसों में फॉग लाइट, ऑल वेदर बल्ब, वाइपर और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जैसे सुरक्षा उपकरण पूर्ण रूप से कार्यरत रहना अनिवार्य होगा। मार्ग पर इंटरसेप्टर और प्रवर्तन वाहनों के माध्यम से ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चालकों का शराब टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: मेरठ में 8वीं तक के स्कूल बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश — जानें कब खुलेंगे स्कूल

सरकार की प्राथमिकता यात्रियों को सुरक्षा

परिवहन मंत्री ने चालकों को एक्सप्रेस-वे पर अचानक ठहराव से बचने, डिवाइडर युक्त सड़कों पर दायीं ओर और बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर बायीं ओर संचालन की सावधानी बरतने के निर्देश दिए। सभी चालकों और परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि संयमित गति और सतर्कता के साथ बसों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यूपी में सरकारी छुट्टी: लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश, सरकारी कार्यालय से लेकर स्कूल रहेंगे बंद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article