Advertisment

पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन अब पूरी तरह ऑनलाइन:  थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ही करें ऑनलाइन अप्लाई

यूपी में पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन हो गया है। Passport Seva Portal के जरिए PCC के लिए आवेदन, शुल्क भुगतान और अपॉइंटमेंट संभव है। वेरिफिकेशन पूरा होने पर डिजिटल PCC ईमेल पर PDF के रूप में मिलेगा।  

author-image
Shaurya Verma
lucknow-passport-police-verification-online-pcc-uttar-pradesh hindi news zxc

Passport Police Verification Online: लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। अब लोगों को पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन या Police Clearance Certificate (PCC) के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है, जिससे आवेदक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।  Police Clearance Certificate online

Advertisment

नई व्यवस्था के तहत आवेदक को सबसे पहले Passport Seva Portal (passportindia.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉग इन करने के बाद PCC के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान जरूरी विवरण भरने के बाद शुल्क जमा करना और अपॉइंटमेंट बुक करना भी बेहद आसान बना दिया गया है। Lucknow passport verification 

आवेदन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूरी की जाती है। वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अंतिम PCC आवेदक के ईमेल पर डिजिटल PDF फॉर्मेट में भेज दिया जाता है। इससे न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी हुई है, बल्कि समय की भी बड़ी बचत हो रही है। passportindia.gov.in PCC

ये भी पढ़ें - यूपी लेखपाल भर्ती: यूपी में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और लास्ट डेट

Advertisment

ऑनलाइन वेरिफिकेशन के फायदे

इस नई सुविधा से नागरिकों को कई बड़े लाभ मिल रहे हैं।

पुलिस स्टेशन जाने की झंझट से छुटकारा

वेरिफिकेशन प्रक्रिया तेज और सरल

समय और खर्च दोनों की बचत

डिजिटल PCC ईमेल पर उपलब्ध  

यहां करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, आगरा में कई ट्रेनें रद्द, कानपुर सबसे ठंडा

कैसे करें PCC के लिए ऑनलाइन आवेदन

passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर और लॉग इन करें

Police Clearance Certificate (PCC) के लिए आवेदन करें

निर्धारित शुल्क जमा करें और अपॉइंटमेंट बुक करें 

ये भी पढ़ें - Lok Adalat 2026 Dates: 2026 में कब-कब लगेगी लोक अदालत? जानिए पूरे साल का पूरा शेड्यूल और नियम

ईमेल पर डिजिटल PCC प्राप्त करें

यह नई ऑनलाइन व्यवस्था उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें नौकरी, विदेश यात्रा या वीज़ा प्रक्रिया के लिए PCC ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत पहल माना जा रहा है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।  PCC online application India

Advertisment

ये भी पढ़ें - अम्बेडकरनगर: दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में गलत मकान ढहाया, पुलिस - राजस्व विभाग ने की कार्रवाई, DM ने दिए जांच के आदेश

Passport Police Verification Online PCC online application India Lucknow passport verification Police Clearance Certificate online passportindia.gov.in PCC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें