/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/kashi-sansad-rojgar-mela-2025-9-10-december-varanasi-swiggy-mrf-axis-bank-hindi-news-zxc-2025-12-06-13-15-32.jpg)
रिपोर्ट - अभिषेक सिंह
Kashi Sansad Rojgar Mela 2025: युवाओं के लिए रोजगार का सबसे बड़ा आयोजन काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025 इस साल 9 और 10 दिसंबर को वाराणसी के करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय Mega Job Fair युवाओं के लिए 20,000 (20000 Jobs Varanasi) से अधिक नौकरियों के अवसर लेकर आएगा।
300 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग
इस Rojgar Mahakumbh Varanasi 2025 में देश-विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें प्राइवेट सेक्टर से लेकर कई सरकारी और बैंकिंग संस्थान भी शामिल हैं। खास बात यह है कि लगभग एक दर्जन विदेशी कंपनियां भी इस जॉब फेयर में युवाओं को नौकरी देने आ रही हैं। Rojgar Mahakumbh UP
प्रमुख सहभागी कंपनियां:
L&T, IFFCO, Axis Bank, Vardhman Textile
Swiggy, Blinkit, Quess Corp, MRF Chennai
SIS India Ltd, Shriram Piston, SBI, PNB, Bank of Baroda
Tata Motors, Mahindra, TVS, Utkarsh Small Finance Bank
UP State Transport Corporation (संविदा चालक भर्ती)
IT, Software, Sales-Marketing, Automobile, Security
Textile, Footwear, Real Estate, Education Sector
ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI
विदेशी कंपनियां Dubai, Oman, Sharjah से
DMDC Contracting LLC Dubai, BRD LLC Dubai, GCC Sharjah, EPS Synergies Dubai, Queen Topaz Oman, Pact Derby Group Dubai, Bhatia Contracting LLC Dubai, HLM ElectroMechanical Dubai सहित कई इंटरनेशनल कंपनियां भी युवाओं को मौके पर चयनित करेंगी। Mega Job Fair Varanasi
20,000 नौकरियां पर 3.60 लाख तक का पैकेज
मेगा जॉब फेयर का लक्ष्य है कि कम से कम 20,000 युवाओं को मौके पर नौकरी दी जाए।
अधिकतम वार्षिक पैकेज: ₹3.60 लाख
विभिन्न पद हाईस्कूल से लेकर MBA व B.Tech स्तर तक उपलब्ध होंगे।
हर शिक्षा स्तर से उम्मीदवार करेंगे हिस्सा
Rojgar Mahakumbh 2025 Varanasi में किसी भी शिक्षा और प्रोफेशनल योग्यता वाले उम्मीदवार नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। इसमें शामिल हैं:
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट
आईटीआई, डिप्लोमा
स्नातक, परास्नातक
B.Tech, MBA, BBA
LLB, Hotel Management
D.Pharma, B.Pharma, M.Pharma
ये भी पढ़ें - Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला
ऑनलाइन और ऑन–स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा
रोजगार संगम पोर्टल पर Online Registration शुरू हो चुका है।
इसके साथ ही आयोजन स्थल पर On-Spot Registration भी उपलब्ध रहेगा।
जिला प्रशासन द्वारा जारी QR Code स्कैन करके भी युवा आसानी से मुफ्त पंजीकरण कर सकते हैं। Varanasi Job Fair
अधिकारियों को मिले निर्देश
जॉब फेयर की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कैंप कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि:
सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं
बाहर से आने वाली बड़ी कंपनियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए
बेरोजगार अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए
अधिकारियों के अनुसार वाराणसी की बेहतर Industrial Policy, मजबूत Infrastructure, बेहतर Connectivity और सुदृढ़ Law & Order की वजह से बड़ी कंपनियां खुद युवाओं को नौकरी देने यहाँ आ रही हैं।
ये भी पढ़ें - Varanasi Sexual Assault: वाराणसी में क्रिकेट कोच की शर्मनाक करतूत, नाबालिग छात्रा से कुकर्म, FIR दर्ज
पूर्वांचल के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
विशेषज्ञों का मानना है कि Kashi Sansad Rojgar Mahakumbh 2025 पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए Golden Opportunity है।
यह जॉब फेयर न केवल स्थानीय युवाओं बल्कि आसपास के जिलों(मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर) के उम्मीदवारों के लिए भी रोजगार के बड़े अवसर लेकर आएगा।
Banke Bihari Darshan New System: नए साल पर बांकेबिहारी मंदिर में लागू होगी नई दर्शन व्यवस्था
/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/vrindavan-banke-bihari-mandir-new-year-darshan-new-system-2025-hindi-news-zxc-2025-12-06-11-50-48.jpg)
नये साल की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे। बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर कमेटी ने इस बार दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें