Advertisment

Banke Bihari Darshan New System: नए साल पर बांकेबिहारी मंदिर में लागू होगी नई दर्शन व्यवस्था

नए साल पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बांकेबिहारी मंदिर में नई दर्शन व्यवस्था लागू होगी। प्रवेश से निकास द्वार तक रेलिंग लगाकर तीन-लाइन सिस्टम बनाया जाएगा। IIT रुड़की सर्वे के बाद स्थाई और अस्थायी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

author-image
Shaurya Verma
vrindavan-banke-bihari-mandir-new-year-darshan-new-system-2025 hindi news zxc

Banke Bihari Darshan New System: नये साल की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे। बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर कमेटी ने इस बार दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। नई व्यवस्था इसी माह के अंत तक लागू कर दी जाएगी।  New Year Darshan System 

Advertisment

बांकेबिहारी में ऐसे होगा भीड़ पर नियंत्रण 

नए साल पर बांकेबिहारी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। यह भीड़ नियंत्रण कमेटी और पुलिस प्रशासन के लिए हर साल चुनौती बनती है। इस बार भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए IIT रुड़की की विशेषज्ञ टीम पहले ही सर्वे कर चुकी है। अब मंदिर के पीछे स्थित चबूतरे वाले हिस्से का सर्वे भी जल्द ही विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।  Banke Bihari Temple Darshan

प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक लगेंगी रेलिंग

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। हाईपावर कमेटी की योजना के अनुसार:

मंदिर के प्रवेश द्वार नंबर 2 और 3 के सामने चबूतरे से लेकर मंदिर चौक और निकास द्वार तक रेलिंग लगाई जाएगी।

Advertisment

नए साल पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर दर्शन करना होगा।

प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के लिए तीन-तीन लाइनों की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

मंदिर चौक से लेकर निकास द्वार संख्या 1 और 4 तक रेलिंग लगाई जाएगी, जिससे भक्त एक व्यवस्थित मार्ग से गुजरेंगे।

इस व्यवस्था का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम दर्शन उपलब्ध कराना है।

Advertisment

स्थाई रेलिंग की तैयारी, तब तक अस्थायी व्यवस्था

उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने मंदिर में स्थाई रेलिंग लगाने के निर्देश जारी किए हैं। स्थाई रेलिंग के पूरी तरह लगने तक भीड़ नियंत्रण के लिए अस्थायी रेलिंग का इंतजाम किया जाएगा। समिति सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि नए साल पर आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए विशेष दर्शन व्यवस्था तैयार है, जिसमें श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा। Vrindavan Darshan Update 

ये भी पढ़ें - Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला

कैसे करेंगे श्रद्धालु दर्शन? जानिए नई रूट प्लानिंग

नई व्यवस्था के तहत:

गेट नंबर 2 से आने वाले श्रद्धालु रेलिंग वाले मार्ग से होकर गेट नंबर 1 से बाहर निकलेंगे।

Advertisment

गेट नंबर 3 से आने वाले भक्त गेट नंबर 4 से बाहर जाएंगे।

इस रूट प्लानिंग से श्रद्धालु मंदिर में अधिक समय तक नहीं ठहर सकेंगे, जिससे भीड़ तेजी से आगे बढ़ेगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI

भक्तों को मिलेगा सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन

नई व्यवस्था का मुख्य लक्ष्य है कि वृंदावन में बांके बिहारी दर्शन के लिए आने वाले भक्त बिना किसी धक्का-मुक्की, अव्यवस्था और खतरे के आसानी से ठाकुरजी के दर्शन कर सकें। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था नए साल पर बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। 

varanasi-cricket-coach-gautam-arrested-sexual-assault hindi news zxc

वाराणसी से एक बेहद ही शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां आमतौर पर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की खबरें सुनाई देती हैं... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Banke Bihari Temple Darshan Banke Bihari Darshan New System Vrindavan Darshan Update New Year Darshan System
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें