/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/ssss-2026-01-17-23-20-15.png)
CHC VIRAL VIDEO: कानपुर जिले के घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आपसी विवाद के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जैसे संवेदनशील माहौल में हुई इस घटना से मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में दहशत फैल गई। मारपीट के दौरान आग से जलती हुई लकड़ियों के साथ ही परिसर में मौजूद कुर्सियां हथियार की तरह इस्तेमाल की गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: भिलाई में अर्धनग्न महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/screenshot-2026-01-17-231533-2026-01-17-23-23-08.png)
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत छोटी-सी कहासुनी से हुई थी, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और अस्पताल परिसर में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
कुर्सियों और जलती लकड़ियों से हमला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग अस्पताल में रखी कुर्सियों और जलती लकड़ियों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। पूरे परिसर में चीख-पुकार मच गई और हालात बेकाबू हो गए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/17/screenshot-2026-01-17-231448-2026-01-17-23-23-08.png)
यह भी पढ़ें: भिलाई में अर्धनग्न महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका
मरीजों में दहशत, इलाज हुआ बाधित
मारपीट के चलते अस्पताल की सामान्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कई मरीज डर के कारण अपना इलाज अधूरा छोड़कर बाहर निकल गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी खुद को असुरक्षित महसूस किया। वीडियो में कुछ स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों की मौजूदगी भी नजर आ रही है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गुंडागर्दी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही घाटमपुर पुलिस ने संज्ञान लिया। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है ताकि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। इंस्पेक्टर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल: गांव में शव दफनाने पर रोक, ग्रामीणों के विरोध से बदली जगह
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने घाटमपुर CHC की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर मजबूत सुरक्षा इंतजाम होना जरूरी है, ताकि मरीज बिना डर इलाज करा सकें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us