/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/kanpur-road-accident-two-bpharma-students-killed-panaki-road-hindi-zxc-2026-01-21-15-34-04.jpg)
Kanpur Road Accident: कानपुर शहर में मंगलवार की आधी रात के बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार में चल रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में दो युवा बी.फार्मा छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड पर आवास विकास-3 के पास हुआ, जहां CCTV फुटेज भी सामने आया है। high speed car accident Kanpur
कार अचानक बूकाबू होकर पेड़ से टकराई
जानकारी के अनुसार, मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में चार दोस्त सवार थे, जो पनकी से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे। सभी चारों कन्नौज जिले के निवासी थे। इनमें इंदरगढ़ के आर्यन यादव, पनियारी पुरवा के सत्यम पाल, सौरिक के आकाश यादव (25) और प्रथम पांडेय (24) शामिल थे। पार्टी करने के बाद ये नारायणा में एक दोस्त से मिलकर लौट रहे थे। होटल में खाना खाने के बाद एक ही कार से वापस आ रहे थे। पनकी नहर पार करने के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। Kanpur students death
हादसे में दो की मौत दौ घायल
हादसे में कार चला रहे प्रथम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आकाश यादव को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर रीजेंसी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बचे हुए दो घायल सत्यम पाल और आर्यन यादव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Panaki Road car crash
ये भी पढ़ें - प्रयागराज विमान हादसा: प्रयागराज में भारतीय सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, राहत कार्य जारी
कार पर लिखा था 'भाजपा नगर अध्यक्ष'
कार कानपुर के पनकी महावीर पुरम निवासी कृष्ण मोहन के नाम रजिस्टर्ड थी। ड्राइवर की साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर 'भाजपा नगर अध्यक्ष' लिखा हुआ था, जो हादसे के बाद चर्चा का विषय बन गया। पुलिस पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वे दोस्त से मिलने गए थे और वापसी में तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। Kanpur Road Accident News Today
ये भी पढ़ें - शंकराचार्य पद को लेकर बढ़ा विवाद: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन ने जारी किया नोटिस - प्रूफ दें कि आप शंकराचार्य हैं
सीसीटीवी फुटेज के आदार पर जांच जारी
कल्याणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक तेज रफ्तार (करीब 100 किमी/घंटा) सामने आ रही है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद तुरंत मदद के लिए दौड़कर घायलों को बचाने की कोशिश की। Kanpur Road Accident News
ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us