/bansal-news/media/media_files/2026/01/18/kanpur-gramin-bjp-jila-mahamantri-pravan-kushwaha-attack-hindi-news-2026-01-18-00-49-40.jpg)
Kanpur Gramin bjp Jila Mahamantri Pravan Kushwaha Attack: कानपुर ग्रामीण के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री प्रवण कुशवाहा उर्फ आर्या कुशवाहा पर 6 से ज्यादा दबंगों ने अटैक कर दिया। हमलावरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी के पिछले शीशे पर लगी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फोटो देखकर ही उन्हें निशाना बनाया।
रमईपुर के पास गाड़ी का साइड ग्लास तोड़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/18/car-hamla-kanpur-2026-01-18-01-11-36.jpg)
प्रवण कुशवाहा जो कानपुर देहात के मूसानगर निवासी हैं। शुक्रवार देर रात कानपुर से दुकान का सामान लेकर अपनी बोलेरो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर के पास वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। उन्होंने दूसरी लेन से आगे बढ़ने की कोशिश की, तभी लगभग आधा दर्जन दबंगों ने उन्हें गाली-गलौज की और गाड़ी का साइड ग्लास तोड़ दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/18/car-kanpur-gramin-2026-01-18-01-11-48.jpg)
लाठियों से बुरी तरह पीटा
पीड़ित जिला मंत्री ने चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी तो उन्होंने जिला मंत्री को बिधनू थाने जाने की सलाह दी। थाने के सिर्फ 50 मीटर दूर कानपुर-सागर हाईवे पर पहुंचकर वे गाड़ी में ही तहरीर लिखने लगे। तभी 5 से 7 बाइक पर करीब 12 से 15 अज्ञात दबंग आए और उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़े और लाठियों से प्रवण कुशवाहा को बुरी तरह पीटा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो का जिक्र
पीड़ित महामंत्री के अनुसार हमलावरों ने स्पष्ट रूप से केशव प्रसाद मौर्य की फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि इसी के कारण उन्हें सबक सिखाया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार घटना आधे घंटे तक चलती रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो चुके थे।
ये खबर भी पढ़ें:SC का बड़ा फैसला: General cut off से ज्यादा अंक लाने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलेगी अनारक्षित सीट, केरल हाईकोर्ट का फैसला रद्द
पुलिस में शिकायत और जांच की स्थिति
घटना के बाद घबराए पीड़ित जिलामंत्री प्रवण कुशवाहा ने तुरंत बिधनू थाने पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके। शिनाख्त के बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:मणिकर्णिका घाट के विकास पर विवाद: योगी बोले - 'साजिशकर्ता रुकावट पैदा करने का काम कर रहे', महापौर का वादा मूर्तियों की पुन: स्थापना होगी
एसपी ने दी चेतावनी
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने मामले की गंभीरता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री के साथ मारपीट और गाड़ी तोड़फोड़ की सूचना मिली है। उन्होंने बिधनू थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घटना की गहन जांच कर दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। एसीपी ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us