/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/jhansi-pwd-bribery-case-anti-corruption-caught-redhanded-20-thousand-bribe-pension-hindi-zxc-2026-01-13-18-37-00.jpg)
Jhansi PWD Bribery Case: लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में फैले भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption UP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में तैनात एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सेवानिवृत्त कर्मचारी के भुगतान और पेंशन शुरू कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी रिश्वत
झांसी के लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-3 में तैनात बाबू संतोष कुमार निरंजन पर आरोप है कि उसने सेवानिवृत्त कर्मचारी धनश्याम के फंड से जुड़े करीब 16 से 17 लाख रुपये के भुगतान और पेंशन (pension) शुरू कराने के बदले कर्मचारी के बेटे से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित परिवार लंबे समय से भुगतान के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा था।
40 हजार पर माने आरोपी बाबू
आरोपी बाबू ने रिश्वत की रकम दो किस्तों में लेने की बात तय की थी। इसके तहत पहले 20 हजार रुपये और बाद में शेष 20 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी। पीड़ित ने बताया कि वह इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए कर्ज लेकर रिश्वत देने आया था। Jhansi corruption news
एंटी करप्शन विभाग में की गई शिकायत
रिश्वत से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग झांसी में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग (audio recording) भी अधिकारियों को सौंपी गई, जिससे आरोपी की भूमिका साफ हो गई। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
कार्यालय परिसर में रंगे हाथ पकड़ा
योजना के तहत एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में बाबू संतोष कुमार निरंजन को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें - यूपी सरकार का बड़ा फैसला: डिप्लोमा फार्मेसी की पूरी प्रक्रिया बदली, जानें कैसे करें आवेदन
थाना कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली शहर झांसी में संबंधित धाराओं (relevant sections) में मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन विभाग द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई (legal action) की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Oppo Reno 15 Series Launch: Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च, पहली बार लाइन-अप में Mini मॉडल शामिल, जानें प्राइस और फीचर्स
शिकायतकर्ता ने बताई आपबीती
इस मामले में शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि भुगतान और पेंशन के लिए लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। मजबूरी में कर्ज लेकर रकम जुटानी पड़ी, जिसके बाद एंटी करप्शन विभाग से संपर्क कर न्याय की उम्मीद की गई। government employee bribery
ये भी पढ़ें - Stray Dog Case: SC की नसीहत-आवारा कुत्तों को अपने घर ले जाएं डॉग लवर्स, कुत्तों के हमले पर राज्य सरकारों को मुआवजा देना होगा
ये भी पढ़ें - Amazon Republic Day Sale 2026: कम बजट में Apple फोन खरीदने का मौका, इस फोन पर मिल रहा है भारी Discount
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us