UP में बुर्का वालों को ज्वेलरी बेचने पर बैन: इस शहर में घूंघट वालों को नहीं मिलेंगे जेवर, सर्राफा व्यापारियों का फैसला

झांसी के सीपरी बाजार के सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए फैसला किया है कि अब नकाब, बुर्का या घूंघट में आए ग्राहकों को ज्वेलरी नहीं बेची जाएगी। पहचान सुनिश्चित करने के लिए दुकानों पर चेतावनी पोस्टर लगाए गए हैं और पुलिस की सहमति भी ली गई है।

jhansi Sarafa market decision

Jhansi Jewellery Shopping Rule: झांसी के सीपरी बाजार में सर्राफा व्यापारियों ने चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यहां ज्वेलरी दुकानों पर अब किसी भी ग्राहक को तब तक प्रवेश नहीं मिलेगा, जब तक वह अपना चेहरा नहीं दिखाता। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर स्पष्ट नोटिस लगा दिए हैं कि नकाब या घूंघट में आने वाले लोगों को आभूषण नहीं बेचे जाएंगे।  Sarafa market safety guidelines

सर्राफा व्यापार मंडल का निर्णय   

92ec3584-d3d4-4911-9d07-fb168a905ceb

सीपरी सर्राफा व्यापार मंडल ने हाल के महीनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए सामूहिक रूप से यह नियम लागू किया है। व्यापारियों का कहना है कि सोने और चांदी के बढ़ते भाव के साथ आपराधिक घटनाएं भी बढ़ी हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां नकाब पहने लोग वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते हैं और सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान मुश्किल हो जाती है। इसी वजह से व्यापारियों ने तय किया कि जो भी ग्राहक दुकान में आएगा वह चाहे बुर्के में हो या घूंघट में, उसे चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा। Burqa face rule in jewelry market 

दुकानों पर लगाए गए चेतावनी पोस्टर  

Jhansi Jewellery Shopping Rule Burqa Ghoonghat women not allowed sarafa guidelines hindi zxc  (1)

व्यापारियों ने पुलिस की सहमति से दुकानों के बाहर और अंदर चेतावनी वाले पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में साफ लिखा है कि नकाबपोश ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और खरीदारी से पहले पहचान सुनिश्चित की जाएगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी के अनुसार यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है ताकि ज्वेलरी बाजार सुरक्षित रह सके और अपराध पर लगाम लगे। Jewelry shop security Jhansi

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 5 January: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17वीं मौत, दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत पर फैसला आज

महिला ज्वेलरों का समर्थन 

महिला ज्वेलर ममता ने बताया कि ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानों पर लगातार सलाह दी जा रही है कि वे बिना चेहरा दिखाए खरीदारी करने की कोशिश न करें। उनका कहना है कि कई बार नकाब की आड़ में गंभीर वारदातें होती हैं और बाद में जांच में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाती। इसी कारण व्यापारियों ने सख्त रुख अपनाया है और अब बिना पहचान की पुष्टि के कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा।  Jewellers new policy UP 

ये भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में 3 दिन और बढ़ेगी ठंड: मौसम सिस्टम कमजोर, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, पेंड्रा रोड सबसे ठंडा रहा

ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article