गोरखपुर: इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, इलाकें में पुलिस फोर्स तैनात

गोरखपुर में इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर 11वीं के छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हंगामा किया, जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर जांच शुरू की।

student-shot-dead-in-gorakhpur-inter-college-tension-increases (1)

Gorakhpur Student Murder: गोरखपुर में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज (Inter college shooting Gorakhpur) के खेल मैदान में कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना करीब एक बजे हुई और चूंकि वारदात विद्यालय परिसर में हुई, इसलिए छात्रों और शिक्षकों में भय का माहौल फैल गया। थोड़ी ही देर में मामला इतना तूल पकड़ गया कि हालात बेकाबू हो गए और गुस्से से भरे परिजन सड़कों पर उतर आए। Sudhir Bharti shooting case 

विद्यालय परिसर में फैली दहशत

वारदात के समय छात्र खेल मैदान में थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश की, पर घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। कई छात्र घटनास्थल से घबराकर बाहर निकल आए, जबकि आसपास के लोग भी कॉलेज के बाहर इकट्ठा होने लगे।  Student shot dead in UP 

ये भी पढ़ें: देवास में हनी ट्रैप मामला: महिला ने प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख

परिजन और ग्रामीणों का उग्र विरोध

सुधीर भारती की हत्या की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वे शव लेकर नामजद आरोपित दयानंद यादव के घर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के कारण पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया। भीड़ बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई, जिससे माहौल और अधिक संवेदनशील होता चला गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी पहले भी विवादों में रहा है और पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

पुलिस फोर्स की तैनाती 

घटना को गंभीरता से लेते हुए पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद बढ़ता देख आसपास के थानों की अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी शुरू कर दी। अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि मामले की जांच तेज गति से की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें - मेरठ कॉलेज में सरेआम बवाल: प्रेमी पर कमेंट करना पड़ा भारी, प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा, सुरक्षाकर्मी बने तमाशबीन 

यह भी पढ़ें:कुलदीप सिंह सेंगर: उन्नाव दुष्कर्म केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर से बरी, कोर्ट ने कहा -पीड़ित परिवार से 5 कि.मी दूर रहना होगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article