यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 50 IPS अफसरों को नए साल का तोहफा, लखनऊ और अयोध्या के IG बने ADG, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए 50 IPS अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इसमें लखनऊ और अयोध्या रेंज के आईजी को पदोन्नत कर एडीजी बनाया गया है, जबकि कई जिलों के कप्तान अब डीआईजी बन गए हैं।

ias promotion

UP IPS Promotion 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के अवसर पर पुलिस विभाग में एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। शासन ने यूपी कैडर के 50 IPS अधिकारियों को प्रमोशन का शानदार तोहफा दिया है। इस लिस्ट में 2001 बैच से लेकर 2013 बैच के अधिकारी शामिल हैं। इस बड़े बदलाव के बाद अब प्रदेश की कानून व्यवस्था में नई ऊर्जा और नए पदों के साथ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। IAS Promotion Breaking 

ये भी पढ़ेंAadhar Pan Card Link: आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का आज आखिरी दिन, नहीं तो कल से बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड

तरुण गाबा और प्रवीण कुमार बने ADG

 इस प्रमोशन लिस्ट में सबसे बड़ा नाम लखनऊ रेंज के आईजी (IG) तरुण गाबा और अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का है। 2001 बैच के इन दोनों अधिकारियों को अब आईजी से प्रमोट कर एडीजी (Additional Director General) बना दिया गया है। इनके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार को भी एडीजी रैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही शासन इन अधिकारियों को नई भूमिकाओं में तैनात कर सकता है।

ये भी पढ़ें - हॉलीडे टेबल 2026: यूपी के प्राइमरी स्कूलों की 2026 छुट्टियों की लिस्ट जारी, दिवाली-होली पर ये रहा शेड्यूल 

छह जिलों के कप्तानों का बढ़ा कद, बने DIG .

प्रशासन ने फील्ड में तैनात 2012 बैच के 13 तेजतर्रार अधिकारियों को भी नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। अब तक एसएसपी (SSP) के रूप में जिलों की कमान संभाल रहे 6 जिलों के पुलिस कप्तान अब डीआईजी (DIG) बन गए हैं। इनमें मुख्य रूप से सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी, मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा, पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव, मिर्जापुर के एसपी सोमेन वर्मा, गोरखपुर के एसएसपी राज करन नैय्यर और लखीमपुर खीरी के एसएसपी संकल्प शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, सचींद्र पटेल समेत कई अन्य अधिकारियों को भी डीआईजी रैंक दी गई है।

ये भी पढ़ें - यूपी मौसम: प्रदेशभर में तापमान में गिरावट, नए साल पर बारिश के आसार, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम  

2008 और 2013 बैच को भी मिली नई रैंक

 2008 बैच के 6 अधिकारियों को डीआईजी से आईजी (IG) बनाया गया है। इसमें हाल ही में दिल्ली से लौटे किरण एस, आनंद सुरेश राव कुलकर्णी, एन कोलांची, अमित वर्मा और राजीव मल्होत्रा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, 2013 बैच के 28 युवा आईपीएस अधिकारियों के कंधों पर अब 'कॉलर बैंड' सजेंगे। इन अधिकारियों को एसपी (SP) से एसएसपी (SSP) रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इस पदोन्नति के बाद अब इन अधिकारियों की कार्यशैली और जिम्मेदारियों में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article