Barabanki Car Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वैगन आर और ब्रेजा कार की टक्कर के बाद लगी आग में तीन बच्चों समेत पांच लोग जिंदा जलकर मौत का शिकार हुए। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा पानी पीने के लिए रुकी कार में पीछे से टक्कर लगने से हुआ।

Barabanki Car Accident

Barabanki Car Accident: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला बाराबंकी कार हादसा हुआ। दो कारों—वैगन आर और ब्रेजा—की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि वैगन आर में बैठे पांच लोग गेट लॉक न खुलने के कारण बाहर नहीं निकल पाए और आग की लपटों में जिंदा जल गए।

उनकी चीखें सुनकर भी कोई मदद नहीं कर सका, क्योंकि आग कुछ ही सेकंड में कार को निगल गई। यह Purvanchal Expressway Accident हाल के वर्षों का सबसे डरावना हादसा बन गया। Barabanki Breaking News  

टक्कर के बाद आग की लपटों में घिर गए लोग 

2
टक्कर के बाद तुरंत दोनो कारों ने आग पकड़ ली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि कारों में बैठे लोग 20 मीटर दूर तक जा गिरे। सड़क पर बिखरे मानव अंग देख ग्रामीणों की रूह कांप गई। हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

घटना लगभग दोपहर 3 बजे डीह गांव के पास हुई। सड़क किनारे खड़ी वैगन आर में पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा ने टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद दोनों गाड़ियों में आग भड़क गई। Barabanki Purvanchal Expressway Accident के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया।

पानी पीने के लिए रुके थे यात्री 

5
पानी पीने के लिए रुके थे यात्री

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि वैगन आर में पति-पत्नी और उनके चार बच्चे सवार थे। वे कार रोककर पानी पी रहे थे, तभी पीछे से ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी और पल भर में दोनों गाड़ियों में आग फैल गई। 

ये भी पढ़ें - UP SIR: यूपी में मतदाता सूची से तीन करोड़ नाम हटने की आशंका, चुनाव आयोग ने दिए दोबारा जांच के निर्देश

मृतकों की पहचान 

4
हादसे के बाद बुझाई गई आग

  • गुलिशता (49) पत्नी जावेद अशरफ

  • समरीन (22)

  • इलमा खान (12)

  • इश्मा खान (6)

  • जियान (पुत्र)

सभी मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले थे। इस Barabanki accident today में जीशान पुत्र गफ्फार गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

ये भी पढ़ें - BHU PhD Admission 2026: BHU ने शुरू की PhD एडमिशन प्रक्रिया, जाने आवेदन की लास्ट डेट और पूरा शेड्यूल

घायलों को लखनऊ रेफर  

3
लखनऊ रेफर किया गया इलाज के लिए

हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ रेफर किया गया है। चार लोग किसी तरह बाहर निकलकर सड़क पर लेट गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें - UPSSSC PET Cutoff 2025: इस दिन जारी होगा कैटेगरी-वाइज कट ऑफ, जानें कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article