/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/new-poster-1-72-2025-12-30-12-26-22.png)
Lenskart Smart Glasses Launch: भारत की आईवियर कंपनी Lenskart अब स्मार्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक कदम रखने जा रही है। कंपनी अपने पहले AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस को मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इन स्मार्ट ग्लासेस को ‘B by Lenskart’ नाम दिया गया है।
Lenskart के ये स्मार्ट ग्लासेस पूरी तरह इन-हाउस डेवलप किए गए हैं और इनमें Qualcomm Snapdragon AR1 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इनमें Google का Gemini 2.5 Live AI प्लेटफॉर्म दिया गया है। जिससे यूजर्स को वॉइस कमांड के जरिए रियल-टाइम इंटरैक्शन का अनुभव मिलेगा।
इन स्मार्ट ग्लासेस में क्या-क्या होगा खास?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/lenskart-smart-glasses-launch-2025-12-30-12-18-02.webp)
Lenskart के ये स्मार्ट चश्मे कई आधुनिक फीचर्स के साथ आएंगे जिसमें UPI से पेमेंट, इन-बिल्ट कैमरा, AI असिस्टेंट, हेल्थ मॉनिटरिंग और रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।
Lenskart ने अपने पहले AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस को ‘B by Lenskart Smart Glasses’ नाम दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्मार्ट ग्लासेस दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तिमाही के बीच लॉन्च किए जा सकते हैं।
‘B’ स्मार्ट ग्लासेस के दमदार फीचर्स
AI Assistant
- इस फीचर में यूजर सिर्फ आवाज के जरिए कॉल, इन्फॉर्मेशन, नोट्स और अन्य टास्क कर सकेंगे। बतादें कि, Gemini AI रियल-टाइम जवाब देगा।
UPI से हैंड्स-फ्री पेमेंट
- इन स्मार्ट ग्लासेस से QR कोड स्कैन कर आप UPI पेमेंट भी कर सकते हैं। इसमें यूजर को फोन निकालने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ वॉइस ऑथेंटिकेशन से भुगतान हो जाएगा।
इन-बिल्ट Sony कैमरा
- ग्लासेस में Sony कैमरा लगा हुआ होगा जो फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग को पूरी तरह हैंड्स-फ्री बना देगा।
हेल्थ मॉनिटरिंग और फूड लॉगिंग
- AI की मदद से यूजर अपनी सेहत पर भी नजर रख पाएगा। इसमें खाने की आदतों की ट्रैकिंग और पर्सनलाइज्ड हेल्थ रिकमेंडेशन पा सकेंगे।
रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन
- ये स्मार्ट ग्लासेस लाइव भाषा का अनुवाद सपोर्ट करेंगे, यानी रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन का भी फीचर मिलेगा। जिससे अलग-अलग भाषाओं में बातचीत ओर भी आसान हो जाएगी।
ऑब्जेक्ट रिकग्निशन
- AI आसपास मौजूद चीजों को पहचानकर उनका विवरण यूजर को बता सकेगा।
डेवलपर्स के लिए ओपन प्लेटफॉर्म
- Lenskart ने भारतीय डेवलपर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म को ओपन कर दिया है। ताकि थर्ड-पार्टी ऐप्स तैयार किए जा सकें।
वजन होगा हल्का
- जानकारी के अनुसार, ‘B’ स्मार्ट ग्लासेस का वजन करीब 40 ग्राम होगा। खास बात यह है कि इन्हें नंबर वाले (Prescription) लेंस के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। जिससे ये रोजमर्रा के चश्मे की तरह भी काम करेंगे।
टेक्नोलॉजी-लेड लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की तैयारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/lenskart-smart-glasses-launch-2025-12-30-12-19-31.webp)
Lenskart का यह कदम कंपनी को AI और वियरेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मजबूती से स्थापित करेगा। कंपनी की रणनीति Meta-Ray-Ban और Amazon Echo Frames जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को टक्कर देने की है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति भी मजबूत
Lenskart यह कदम ऐसे समय में उठा रहा है, जब कंपनी की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत बनी हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20% बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कमाई 21% बढ़कर 2,096 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
क्यों है यह लॉन्च खास?
Lenskart का यह स्मार्ट चश्मा कंपनी को सिर्फ चश्मा बेचने वाली कंपनी से आगे बढ़ाकर टेक्नोलॉजी-आधारित लाइफस्टाइल ब्रांड बनाने की ओर में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे कंपनी Meta और Amazon जैसी बड़ी टेक कंपनियों को भी टक्कर दे सकती है।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today 30 Dec: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, चांदी में भी आई नरमी, जानें आज के ताजा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें