Advertisment

Gold Price Today 30 Dec: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, चांदी में भी आई नरमी, जानें आज के ताजा रेट

Gold Price Today 30 Dec: साल 2025 के आखिरी दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ हफ्तों से रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही सोने की कीमतों पर अब हल्की ब्रेक लगती नजर आ रही है।

author-image
anjali pandey
एडिट
new poster 1 (71)

Gold Price Today 30 Dec: साल 2025 के आखिरी दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ हफ्तों से रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही सोने की कीमतों पर अब हल्की ब्रेक लगती नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है, जिससे सोना अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा फिसला।  

Advertisment

देश के बड़े शहरों में सोने के ताजा दाम (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली1,39,3901,27,7901,04,580
मुंबई1,39,2401,27,6401,04,430
कोलकाता1,39,2401,27,6401,04,430
चेन्नई1,42,0301,30,1901,08,640
पटना1,39,2901,27,6901,04,480
लखनऊ1,39,3901,27,7901,04,580

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 500 रुपये टूटकर 1,41,800 रुपये (टैक्स सहित) पर आ गया है। इस गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोने की कीमतों में करीब 1.54% की कमी बताई जा रही है, जहां सोना फिलहाल 4,462 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है।

शुद्धता के आधार पर सोने का भाव (IBJA रेट)

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार सुबह जारी आधिकारिक दरें इस प्रकार हैं:

Advertisment
सोने की शुद्धताप्रति 10 ग्राम भाव
24 कैरेट सोना₹1,36,781
23 कैरेट सोना₹1,36,233
22 कैरेट सोना₹1,25,291
18 कैरेट सोना₹1,02,586
14 कैरेट सोना₹80,017

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,39,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,27,790 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,39,240 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,27,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी में आई नरमी

चांदी की कीमतों ने इस सप्ताह निवेशकों को चौंका दिया। दिल्ली में चांदी 2,40,000 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच गई थी।
हालांकि अब इसमें हल्की गिरावट देखी गई है। IBJA के अनुसार आज मंगलवार सुबह चांदी का भाव घटकर 2,35,440 रुपये प्रति किलो पर आ गया। वहीं गुडरिटर्न्स के अनुसार कुछ शहरों में चांदी की रिटेल कीमतें 2,57,900 रुपये प्रति किलो तक कोट की जा रही हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  2026 Calendar: नए साल में कब है होली, दिवाली और रक्षाबंधन?, नोट कर लें सालभर के व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Gold Price Today Silver rate today Gold Price Today 30 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें