Advertisment

Instagram TV App Launched: अब मोबाइल नहीं, TV पर देखें इंस्टाग्राम रील्स, बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा नया एक्सपीरियंस

Instagram TV App Launched: अगर आप भी घंटों मोबाइल पर इंस्टाग्राम की रील्स देखते-देखते थक गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंस्टाग्राम ने टीवी के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है। जिससे अब आप रील्स का मजा सीधे टीवी की बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (45)

Instagram TV App Launched: अगर आप भी घंटों मोबाइल पर इंस्टाग्राम की रील्स देखते-देखते थक गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंस्टाग्राम ने टीवी के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है। जिससे अब आप रील्स का मजा सीधे टीवी की बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस ऐप में एक साथ 5 अकाउंट लॉग-इन करने की सुविधा भी मिलेगी। 

Advertisment

पिछले कुछ समय से इस फीचर को लेकर चर्चाएं और लीक्स सामने आ रही थीं और अब इंस्टाग्राम ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। रील्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि यह कदम यूट्यूब के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। 

टीवी पर रील्स देखने का अनुभव कैसा होगा?

अब TV  की बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा इंस्टाग्राम रील्स का मजा
अब TV की बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा इंस्टाग्राम रील्स का मजा

टीवी के लिए बनाई गई इंस्टाग्राम ऐप को खास तौर पर बड़ी स्क्रीन के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप से थोड़ा अलग लेकिन काफी आसान होगा। लॉग-इन करते ही यूजर्स को म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स जैसे अलग-अलग कैटेगरी में रील्स दिखेंगी। होम स्क्रीन पर पर्सनलाइज्ड वीडियो थंबनेल का हॉरिजॉन्टल कलेक्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी थंबनेल पर क्लिक करते ही रील पूरी स्क्रीन पर कैप्शन के साथ चलने लगेगी। मोबाइल की तरह ही स्वाइप करके अगली रील देखी जा सकेगी।  

इंस्टाग्राम का कहना है कि इस तरह से कंटेंट को ऑर्गेनाइज करने से यूजर्स को अपनी पसंद की रील्स जल्दी और आसानी से मिलेंगी। टीवी ऐप में एक साथ पांच इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन किए जा सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो टीवी के लिए अलग प्रोफाइल भी बनाई जा सकती है।
इंस्टाग्राम के अनुसार, यह फीचर यूजर्स के फीडबैक के बाद जोड़ा गया है। क्योंकि बहुत से लोग परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर रील्स देखना पसंद करते हैं। ऐसे में बार-बार अकाउंट बदलने की झंझट नहीं रहेगी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 18 December 2025: मेष वाले शेयर मार्केट में निवेश में रहें सतर्क, वृष वाले गुरुवार को रहें सतर्क, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

भारत में टीवी पर रील्स कब तक मिलेंगी?

फिलहाल इंस्टाग्राम इस टीवी ऐप की टेस्टिंग कर रहा है। अभी इसे केवल अमेरिका में Amazon Fire TV डिवाइसेस के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार किए जाएंगे और इसके बाद इसे धीरे-धीरे दूसरे देशों और टीवी प्लेटफॉर्म्स पर भी उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।

इंस्टाग्राम अब रील्स को मोबाइल से निकालकर लिविंग रूम तक पहुंचाने की तैयारी में है। अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो आने वाले समय में टीवी पर शॉर्ट वीडियो देखने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Breaking News Live Update: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर एमसीडी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार 

Instagram TV App Launched
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें