/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/new-poster-1-68-2025-12-27-12-59-10.png)
Vastu Tips 2026: नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने और एक नई शुरुआत लेकर आता है। माना जाता है कि नए साल का पहला दिन जैसा बीतता है, वैसा ही आपका पूरा साल देखने को मिलता है। ऐसे में अगर 1 जनवरी 2026 को कुछ आसान वास्तु उपाय अपनाए, तो घर में सालभर पॉजिटिव ऊर्जा, सुख-शांति और समृद्धि बनी रह सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल की शुरुआत अगर सही तरीके से की जाए तो यह न केवल आपकी घर की रौनक बढ़ाती है, बल्कि जीवन में सफलता और मानसिक शांति भी लाती है।
नए साल के पहले दिन करें ये शुभ काम
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/whatsapp-image-2025-12-27-13-00-22.jpeg)
वास्तु के मुताबिक, नए साल की सुबह जल्दी उठकर स्नान करना शुभ माना जाता है। इसके बाद आप साफ और हल्के रंग के कपड़े पहनकर घर के मंदिर या फिर पूजा स्थान में ईश्वर की पूजा करें। पूजा के समय दीपक और अगरबत्ती जरूर जलाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक माहौल बनता है, जो पूरे साल असर दिखाता है।
घर के मुख्य द्वार पर रखें ये एक चीज
नए साल के दिन एक आसान लेकिन बेहद प्रभावी वास्तु उपाय किया जा सकता है। इसके लिए आप घर के मुख्य दरवाजे के पास एक बर्तन रखें, यह बर्तन तांबा, पीतल या स्टील का हो सकता है। इसके बाद उसमें साफ पानी भरकर पूरे दिन मुख्य द्वार के पास रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। यह उपाय नए साल में सुख-समृद्धि और शांति लाने में मदद करता है।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
नए साल के दिन कुछ बातों को नजरअंदाज करना घर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है। मुख्य द्वार पूरी तरह साफ-सुथरा रखें। इसके साथ ही दरवाजे के पास कूड़ा, गंदगी या फिर पुराने जूते-चप्पल न रखें। नए साल से पहले घर में पड़ा टूटा-फूटा या खराब सामान तुरंत हटा दें। वास्तु के अनुसार, बेकार और टूटे सामान से घर में नकारात्मकता बढ़ती है।
बंद घड़ी घर में न रखें
वास्तु शास्त्र में बंद या खराब घड़ी को अशुभ माना गया है। माना जाता है कि बंद घड़ी जीवन में रुकावट और ठहराव का संकेत देती है। इसलिए नए साल से पहले या 1 जनवरी 2026 को ऐसी घड़ियों को घर से बाहर कर देना बेहतर माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड, 1.40 लाख के पार हुआ गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें