Advertisment

UPSC Success Story: 24 साल की उम्र में बन गईं ऑफिसर, IAS बनने के लिए छोड़ दिया सबकुछ

UPSC Success Story: सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसका अंदाजा लगया जा सकता है ।

author-image
Bansal news
UPSC Success Story: 24 साल की उम्र में बन गईं ऑफिसर, IAS बनने के लिए छोड़ दिया सबकुछ

UPSC Success Story: सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसका अंदाजा लगया जा सकता है की इस परीक्षा को पास करने के लिए ना कोई सोर्स काम आता हैं, न नकल काम के तरीके सिर्फ और सिर्फ तैयारी और ईमानदारी से पास किया जा सकता है.

Advertisment

शायद यही वजह है की सबसे ज्यादा कहानियां यूपीएससी एस्पिरेंट की ही निकलकर आती हैं. तो आइए जानते है नेहा ब्याडवाल के संघर्ष की दास्तां.

नेहा ब्याडवाल के परिवार

राजस्थान की गुलाबी शहर जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रह्लाद ब्याडवाल PHED में सीनियर अकाउंटेट डिविजनल आफिसर हैं और मां रजनी देवी हाउसवाइफ  हैं. नेहा की बड़ी बहन निशा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस यानी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अफसर हैं. नेहा अपनी बहन से  प्रेरित होकर ही सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की थी.

नेहा ब्याडवाल की शिक्षा

नेहा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते ही जेईई  परीक्षा क्रैक कर ली थी. जिसके बाद आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. नेहा दिन -रात पढ़ाई  किया करती थी, उनकी की ये कड़ी मेहनत के बाद भी वह सिविल सर्विस परीक्षा के पहले अटेंप्ट में असफल हो गई. जिसके बाद अपनी पढ़ाई स्ट्रैटेजी बदल दी और फिर से तैयारी में लग गई.

Advertisment

नेहा का त्याग

नेहा परीक्षा पास करने के लिए कई चीजों का त्याग कर दी, उन्होंने 3 चीजों से तो बिलकुल ही दूरी बना ली तीन सालों तक नेहा ने सोशल मीडिया, पार्टी-फंक्शन और  दोस्त-रिश्तेदारों से दूर रहीं. उनका ये त्याग काम आया और एक दिन  2020 में 260वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गईं, नेहा 2021 बैच की अफसर हैं.

 यूपीएससी मार्कशीट

तीन साल के बाद नेहा अपनी यूपीएससी मार्कशीट के साथ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वापसी की, आपको बाता दें की नेहा ने निबंध में 128 मार्क्स हासिल किए थे, लिखित परीक्षा में उनके टोटल मार्क्स 809 थे और पर्सनालिटी टेस्ट में 151 मार्क्स स्कोर किए थे. उनका फाइनल टोटल 960 था.

यह भी पढ़ें 

30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो नहीं मिलेगी पेंशन, इस प्रक्रिया से घर बैठे करें जमा

Advertisment

CG News: 5 किलोमीटर पैदल सफर कर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र-छात्राएं, मार्कशीट में सुधार की मांग की

Hair Oiling Tips: क्या बिना ऑयलिंग किए कर सकते हैं शैंपू? जानिए बालों में तेल लगाने का सही समय

54th IFFI Goa Gala Premiere: पहली मूक फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ ने प्रीमियर में बनाया दबदबा, कलाकारों ने शेयर किया अनुभव

Advertisment

Delhi School Admission: आज से नर्सरी, केजी के दाखिले की प्रक्रिया हुई शुरू, 12 जनवरी को आएगी पहली लिस्ट

UPSC Success Story, UPSC, Success Story, IAS, सिविल सर्विस परीक्षा, राजस्थान की गुलाबी शहर जयपुर, नेहा ब्याडवाल, यूपीएससी एस्पिरेंट

Ias UPSC success story UPSC success story सिविल सर्विस परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें