Advertisment

Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन; बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द - रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट

बिलासपुर। Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने की सूचना मिल है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन; बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द - रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट

बिलासपुर। Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने की सूचना मिल है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।

Advertisment

खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले इस रेले रोको आंदोलन की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 7 से अधिक यात्री ट्रेनों के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं 15 से अधिक यात्री ट्रेनों के मार्क को परिवर्तित किया गया है।

यह भी पढ़ें-  Most Expensive Train Of India : यह है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया और सुविधाएं सुन उड़ जाएंगे होश, देखें तस्वीरें

यह हैं संभावित रद्द होने वाली गाड़ियां-

01. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग - राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है !
02. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है !
03. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है !
04. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है !
05. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द की गई है !
06. दिनांक 05अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है !
07. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है !

Advertisment

यह भी पढ़ें-Indian Railway Interesting Facts : ट्रेन, रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं, पटरियों का क्या है हिंदी मीनिंग

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वालीं संभावित यात्री ट्रेनें

08. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा - मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर - मिदनापुर - आद्रा - तालगरिया - बोकारो स्टील सिटी - रांची - नुआगांव - राउरकेला होकर रवाना होगी !
09. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़कपुर होकर रवाना होगी !
10. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़कपुर र होकर रवाना होगी !
11. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार परिवर्तन मार्ग अनारा-राउरकेला-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल होकर रवाना होगी !
12. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर–मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची- नुआगांव-राउरकेला होकर रवाना होगी !
13. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 सांतरागाछी-नान्देड एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव- राउरकेला होकर रवाना होगी !
14. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर- चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर- खड़कपुर होकर रवाना होगी !
15. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी !
16. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़कपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी - रांची - नुआगांव - राउरकेला होकर रवाना होगी !
17. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी !
18. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग सम्बलपुर जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर रवाना होगी !
19. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी !
20. दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली 18029 कुर्ला-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना होगी !
21. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी !
22. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना होगी !
23. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी !

यह भी पढ़ें- Confirmed Train Ticket: इस तरह चलती ट्रेन में भी मिल जाती है कंफर्म सीट, यह है रेलवे की खास टेक्नोलॉजी

Advertisment
Rail roko movement passenger trains canceled trains Route diverted Upcoming canceled trains list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें