Advertisment

UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, राशन की दुकानों पर मिलेगा डेली यूज का हर सामान

UP News: यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राशन की दुकानों पर दूध-घी मिलेगा। इतना ही नहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट और डेली यूज...

author-image
Bansal news
UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, राशन की दुकानों पर मिलेगा डेली यूज का हर सामान

UP News: यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राशन की दुकानों पर दूध-घी मिलेगा। इतना ही नहीं, ब्यूटी प्रोडक्ट और डेली यूज का हर सामान दिया जाएगा। आदेश के मुताबिक, छाते और टॉर्च समेत 35 जनउपयोगी वस्तुओं को बेचने की सशर्त अनुमति दी है।

Advertisment

राशन की दुकानों में 35 सामान मिलेंगे

उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों पर दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट भी होगा। साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी होगी। योगी सरकार ने इसके संबंध में बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया था।

एक ही दुकान पर मिलेंगा सभी सामान

इसके साथ हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे। इससे आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ ये तमाम चीजें मिल सकेंगी। शुरुआती तौर पर सरकार की मंशा राशन की दुकानों की आय बढ़ाने की है। साथ ही आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाई जाएंगी, जिसमें राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और अन्य काफी काम भी हो सकेंगे।

जल्द पूरे प्रदेश में होगा लागू

इसके लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा। इससे लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं व अन्य सेवाएं निकटतम स्थान पर एक जगह ही मिल सकेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन हैं। जल्द इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

Advertisment

समिति का होगा गठन

इसके लिए खाद्य आयुक्त के स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें एक सदस्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का होगा। यह समिति अनुमन्य वस्तुओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए इनकी संख्या में वृद्धि अथवा कमी कर सकने के लिए अधिकृत होगी।

ये भी पढ़ें:

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

AAP leader Satyendar Jain: 11 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर रहेगें पूर्व मंत्री जैन, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisment

Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष

Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का

Uttar Pradesh UP News yogi adityanath ration shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें