UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कल यानी मंगलवार 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया था। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की प्रतिक्रियाएं और अभिलाषाएं भी सामने आने लगी है। आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 89.78% और 12वीं की परीक्षा में 75.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
प्रियांशी ने हाईस्कूल में लहराया परचम(UP Board Result)
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सीतापुर बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं। प्रियांशी के माता-पिता ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी। प्रियांशी कहती हैं कि मैं बड़ी होकर आईएएस अफसर बनूंगी। लोगों की सेवा करना मेरा लक्ष्य है। प्रियांशी के अनुसार, आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग परेशान रहते हैं। उनतक पहुंचना मेरी जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने बताया कि काफी कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। प्रियांशी ने बताया कि पापा हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए कहा करते थे। वह कहते थे कि तुम्हें जो बनना होगा, वही बनना। घर का कभी दबाव नहीं रहेगा। तुम घर की लक्ष्मी ही नहीं, सरस्वती भी हो।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023 AAp Party: आप पार्टी के कौन से नवनियुक्त पदाधिकारी लेंगे शपथ, देखें लिस्ट
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर के बारे में(UP Board Result)
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में बुंदेलखंड के महोबा जिले के चरखारी तहसील के शुभ चपरा ने टॉप किया है। शुभ को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। शुभ बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। 10वीं में शुभ महोबा जिले के दूसरे टॉपर थे। अब इंटर में प्रदेश टॉप किया है। शुभ चपरा ने 500 में से 489 अंक हासिल किया है। शुभ ने बताया कि वह हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। शुभ के पिता सुरेंद्र कुमार चपरा बिजनेसमैन हैं, वहीँ मां सुधा चपरा भाजपा की नेता हैं।
शुभ के दो बड़े भाई हैं और दोनों सहायक अध्यापक हैं। शुभ ने बताया कि ‘मम्मी-पापा ने हमेशा से मुझे सपोर्ट किया। वह हमेशा कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत करोगे तो नतीजे जरूर अच्छे आएंगे। शुभ ने आगे बताया कि अब मैं स्नातक करुंगा और मेरा फोकस सिविल सर्विसेज पर होगा। मैं आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: Ajab Gajab: 40 महिलाओं का एक ही ‘पति’! जानें क्या है मामला…
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने पर यूपी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 10 विद्यार्थियों तथा जनपद स्तर पर टॉप 10 विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।”
ये भी पढ़ें:
Delhi School Bomb Threat: अचानक स्कूल में बम मिलने की धमकी से मचा हड़कंप ! खाली कराया पूरा कैंपस
CM Shivraj Karnataka News: विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे सीएम, जानें कौन सी है ये जगह