महाराष्ट्र। Umesh Kolhe Murder Case इस वक्त की बड़ी खबर अमरावती में कैमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले से सामने आई है जहां पर हत्याकांड में बड़ा खुलासा NIA की चार्जशीट में हुआ है। जिसमें बताया गया कि, भाजपा नेता नुपुर के समर्थन में कोल्हे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।
जाने क्या है बड़ा खुलासा
आपको बताते चलें कि, NIA की चार्जशीट में सामने आए खुलासे में बताया कि, उमेश की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी जिसमें आरोपियों में तब्लीगी आतंकियों ने उसका गला काटा था, ताकि लोगों के मन में डर पैदा किया जा सके। चार्जशीट में कहा है कि मर्डर के 11 आरोपी तब्लीगी जमात के इस्लामिक कट्टरपंथी थे। तब्लीगी जमात एक इंटरनेशनल देवबंदी इस्लामिक मिशनरी है, जो इस्लामिक मान्यताओं का सख्ती से पालन करने पर जोर देता है।
जाने NIA की चार्जशीट का खुलासा
आपको बताते चलें कि, आरोपियों को गिरफ्त में लेकर एनआईए की जांच चल रही थी जिसमें पिछले हफ्ते 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसमें दावा किया गया है कि हत्या में शामिल हर व्यक्ति तब्लीगी जमात के जुड़ा था। इस केस के मास्टरमाइंड्स में से एक इरफान खान, जमात और उसके नियमों का सख्त अनुयायी था। माना गया था कि, हत्या का मास्टरमाइंड इरफान रायबर हेल्पलाइन नाम का एक NGO चलाता था और इससे 21 लोग जुड़े हुए थे। हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी इसी NGO के मेंबर थे। सूत्रों के मुताबिक इस NGO को कुछ खाड़ी देशों और पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी। अदालत में बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि यह हत्या का एक साधारण मामला था, लेकिन NIA की चार्जशीट में कहा गया है कि अमरावती समेत देशभर के लोगों में आतंक पैदा करने के लिए यह सोची समझी साजिश थी।
पढ़ें ये खबर भी
Umesh Kolhe Murder Case: बर्बर हत्याकांड के मास्टमाइंड पर बड़ा एक्शन, कोर्ट ने सुनाया फैसला
Amravati Murder Case: सिर धड़ से अलग करना चाहते थे हत्यारे, तीसरी बार में दिया वारदात को अंजाम