Umesh Kolhe Murder Case: बर्बर हत्याकांड के मास्टमाइंड पर बड़ा एक्शन, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Umesh Kolhe Murder Case: महाराष्ट्र के शहर अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले (Umesh Kolhe Murder Case) में बड़ा मोड़ आया है जहां पर हत्याकांड के मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम (Sheikh Irfan Sheikh Rahim)को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
हत्याकांड में जारी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, इस हत्याकांड में अभी तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें इरफान शेख रहीम नाम का शख्स पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। इस मामले में मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अमरावती के डीसीपी ने यह जानकारी दी है।
पढ़ें ये खबर भी
Amravati Murder Case: हत्याकांड में NIA जांच से हुआ बड़ा खुलासा, पाक से जुड़े हत्या के तार !
Share This
0 Comments