Advertisment

उज्जैन महाकाल दर्शन धोखाधड़ी: पुलिस ने 4 फरार आरोपियों पर घोषित किया 10 हजार रुपए का इनाम, इनमें 2 मीडियाकर्मी भी

Ujjain Mahakal Darshan Fraud Case: एक महीने पहले भक्तों को दर्शन कराने के नाम हुई धोखाधड़ी मामले में 4 आरोपी फरार हैं। अब उन पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है

author-image
BP Shrivastava
Ujjain Mahakal Darshan Fraud Case

Ujjain Mahakal Darshan Fraud Case: उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर एक महीने पहले भक्तों से हुई धोखाधड़ी मामले में 4 आरोपी फरार हैं। अब उन पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1883870090548084802

एसपी ने किए आरोपियों पर इनाम का ऐलान

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शनों के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।आरोपियों में मंदिर समिति के पूर्व सदस्य दीपक मित्तल, कर्मचारी आशीष शर्मा और दो मीडियाकर्मी शामिल हैं।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और उनके घरों सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोपियों ने दर्शन के नाम पर लिए थे 6600 रुपए

एक महीने पहले 19 दिसंबर को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नंदी हॉल में दर्शनों के दौरान उत्तरप्रदेश और गुजरात के दो परिवार के 6 सदस्यों को पकड़ा था। उनसे 1100 रुपए प्रति व्यक्ति के मान से पुरोहित और कर्मचारियों ने नंदी हॉल से दर्शन कराने और जलाभिषेक के नाम पर 6600 रुपए लिए थे।

Advertisment

कलेक्टर की जांच में हुआ रैकेट का खुलासा

इसके बाद कलेक्टर ने जांच कराई। जिसमें नंदी हॉल प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे की मिलीभगत सामने आई थी। उनकी मोबाइल कॉल डिटेल से पूरे रैकेट का पता चला था। इस मामले में प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभामंडप प्रभारी राजेन्द्र सिसौदिया, आईटी सेल के राजकुमार सिंह, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा, क्रिस्टल कंपनी कर्मचारी जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली की लिप्तता पाई गई थी।

ये भी पढ़ें:  द्वारका में समुद्र की 30 मीटर गहराई में दिखा देशभक्ति का रंग, गोताखोरों ने लहराया तिरंगा

इन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पुलिस ने मंदिर समिति के पूर्व सदस्य दीपक मित्तल, कर्मचारी आशीष शर्मा सहित मीडियाकर्मी पंकज शर्मा और विजेन्द्र यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से चारों फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी पर अब पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा की है।

Advertisment

Ratlam EOW Raid: रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के घर EOW की रेड, डिप्टी कमिश्नर के पद से हुए थे निलंबित

MP Ratlam EOW Raid: रतलाम में नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर और अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर EOW ने छापा मारा है। टीम ने सुबह करीब 4 बजे ग्लोबस कॉलोनी स्थित उनके मकान पर रेड मारी है। सोलंकी पर आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी सामने आ रही है। कार्रवाई में इंदौर DSP पवन सिंघल अपनी टीम के साथ उपस्थित हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Ujjain Mahakal Darshan Fraud Case Mahakal Darshan Fraud Case Ujjain Mahakal Fraud Case Ujjain Reward Declared Accused
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें