देश के अलग-अलग कोने से लोग इस 76वें गणतंत्र दिवस को अनोखे अंदाज में मना रहे हैं।ऐसा ही अनोखा तरीका गुजरात के द्वारका में देखने को मिला जहां स्कूबा गोता खोरों के एक समूह ने समुद्र में 30 मीटर गहराई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्रुव राठी ने रणवीर अलाहबादिया पर कानूनी कार्रवाई को बताया ‘एजेंडा’….
ध्रुव राठी ने रणवीर अलाहबादिया पर कानूनी कार्रवाई को बताया 'एजेंडा'.... समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में अपने...