UGC-NET Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2023 का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। एनटीए द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) का परिणाम 26 या 27 जुलाई तक जारी करने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – UGC-NET Result 2023 पर देख सकेंगे।
यूजीसी के अध्यक्ष ने किया ट्वीट
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि एनटीए का लक्ष्य है कि यूजीसी-नेट का रिजल्ट 26 या 27 जुलाई तक घोषित कर दिया जाए। अगर कोई बदलाव होगा तो अपडेट किया जाएगा।
UGC-NET: NTA aims to announce the results by 26 or 27 July. Will update if there is any change. pic.twitter.com/X5JlIyadYU
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) July 21, 2023
इस दिन हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि जून 2023 की यूजीसी नेट परीक्षा 6,39,069 उम्मीदवारों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए 181 शहरों में 18 पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। UGC NET 2023 की फेज I की परीक्षा 13 जून से 17 जून 2023 तक आयोजित की गई थी और फेज II 19 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें:
India Sri Lanka Relations: PM मोदी से मिले श्रीलंकाई राष्ट्रपति, UPI के इस्तेमाल पर हुआ समझौता
MP Weather Update: भारी उमस से मिलेगी राहत, चार वेदर सिस्टम आज से फिर कराएंगे अति भारी बारिश!